
करीना ने अपने दौर की एक्ट्रेसेज को बताया यंग कलाकारों से ज्यादा मेहनती, बोलीं 'उम्र का क्या फर्क पड़ता है'
AajTak
करीना कपूर ने एक नए इंटरव्यू में कहा कि उनके दौर की एक्ट्रेसेज की उम्र पर बात करनी बंद हो जानी चाहिए. तब्बू और रानी मुखर्जी का नाम लेते हुए करीना ने कहा कि उनके साथ की एक्ट्रेसेज आज के यंग एक्टर्स से कहीं ज्यादा मेहनत करती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने इस साल नेटफ्लिक्स फिल्म 'जानेजां' में अपने काम से लोगों का खूब दिल जीता. करीना हमेशा से इंडस्ट्री की बड़ी स्टार रहीं और ऐसे में लोग उन्हें एक खास तरह की इमेज से जोड़कर देखते थे. मगर 'जानेजां' से उन्होंने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपने एक्टिंग टैलेंट पर खींचा.
अब एक नए इंटरव्यू में करीना ने दिल खोलकर बात करते हुए कहा कि उनके दौर के एक्टर्स, इंडस्ट्री में आए नए कलाकरों से कहीं ज्यादा मेहनत करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब मेल एक्टर्स की बात करते हुए उनकी उम्र पर ध्यान नहीं दिया जाता, तो एक्ट्रेसेज के साथ भी ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.
'हमारे दौर की एक्ट्रेसेज हैं बेस्ट, रानी-तब्बू जैसा कोई नहीं' फोर्ब्स इंडिया से बात करते हुए करीना ने कहा, 'वो (हमारे दौर की एक्ट्रेसेज) इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्टर्स हैं, रानी हर तरीके से सिनेमेटिक हैं. वो जो भी किरदार निभाती हैं, पूरी तरह स्क्रीन पर ट्रांसफॉर्म हो जाती हैं. आप उनसे नजरें नहीं हटा सकते. इस तरह तब्बू, इंडियन इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. इन्हें देखते हुए कोई उम्र के बारे में नहीं सोचता. वो ऑडियंस को एंटरटेन कर रही हैं. हम यहां एंटरटेन करने आए हैं. इसमें उम्र से क्या फर्क पड़ता है?'
'यंग एक्टर्स से ज्यादा मेहनती हैं हम लोग' करीना ने आगे कहा कि, 'सॉरी लेकिन ये सारे एक्टर्स, नए वालों से भी अच्छा काम कर रहे हैं. हम सब बहुत जोश में आगे बढ़ रहे हैं. उम्र सिर्फ एक नंबर है और इसपर तो बात होनिभी नहीं चाहिए. आप मेल एक्टर्स की पिछली पीढ़ी से नहीं पूछते कि उनकी उम्र कितनी है, तो हमसे क्यों पूछा जा रहा है!'
करीना ने कहा कि मेल एक्टर्स को फिल्म की बॉक्स ऑफिस कामयाबी का क्रेडिट दे दिया जाता है. जबकि उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर, कॉमेडी ड्रामा 'गुड न्यूज' में महिला किरदार कहानी की प्रोटेगनिस्ट थी, जिसपर फोकस किया गया था. इस फिल्म में करीना ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ का कलेक्शन किया था.
करीना अब हंसल मेहता की फिल्म 'बकिंघम मर्डर्स' में नजर आएंगी, जो नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर फिल्म है. 2024 में उनकी दो फिल्में थिएटर्स में भी आएंगी. तब्बू, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा के साथ करीना 'द क्रू' में दिखेंगी. साथ ही वो अजय देवगन के साथ 'सिंघम 3' का भी हिस्सा हैं.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











