
करीना कपूर के बेटे जहांगीर के नाम पर हंगामा, बचाव में उतरीं ननद सबा अली खान
AajTak
करीना की किताब 'करीना कपूर प्रेग्नेंसी बाइबल' में इस बात का खुलासा हो गया है कि करीना के दूसरे बेटे का नाम क्या है. मगर हालात इस बार भी पहले जैसे नजर आ रहे हैं. लोगों को करीना के दूसरे बेटे का नाम कुछ रास नहीं आया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने पहले बेटे तैमूर के नाम को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई थीं और अब वे अपने दूसरे बेटे के नाम को लेकर भी ट्रोल हो गई हैं. हाल ही में करीना की किताब 'करीना कपूर प्रेग्नेंसी बाइबल' में इस बात का खुलासा हो गया है कि करीना के दूसरे बेटे का नाम क्या है. मगर हालात इस बार भी पहले जैसे नजर आ रहे हैं. लोगों को करीना के दूसरे बेटे का नाम कुछ रास नहीं आया है.More Related News

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












