
कभी किस, कभी ईशनिंदा... बड़े विवादों से जुड़ा है जस्टिन ट्रूडो की 'गर्लफ्रेंड' केटी पेरी का नाम
AajTak
अमेरिकन सिंगर केटी पेरी के साथ, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के डेटिंग की खबरें तो खूब आती रहीं. मगर हाल ही में पहली बार पब्लिकली ये दोनों साथ में हाथ पकड़े नजर आए. अपने चार्टबस्टर गानों के लिए तो केटी खूब पॉपुलर रही हैं. मगर उनके विवाद भी कम चर्चा में नहीं रहे.
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अमेरिकन सिंगर केटी पेरी के लिंक-अप की खबरें पिछले कुछ समय से लगातार आ रही थीं. मगर दोनों ने ही इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया था. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसे इन दोनों की तरफ से रिलेशनशिप का ऑफिशियल कन्फर्मेशन माना जा रहा है.
शनिवार को केटी के बर्थडे पर पहली बार ये कपल पब्लिकली साथ नजर आया. अपने पहले पब्लिक अपीयरेंस में ट्रूडो और केटी ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था. दोनों के अपीयरेंस की खबर अब पूरी दुनिया को है मगर इस कपल ने अभी भी इसपर कुछ नहीं कहा है. इससे पहले अक्टूबर में ही एक यॉट पर दोनों की किस करते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं. इसलिए माना जा रहा है कि ये इनकी तरफ से अपने रिलेशनशिप का ऑफिशियल ऐलान है.
दुनिया के सबसे हॉट-शॉट कपल्स में से एक हैं ट्रूडो-केटी 2015 से 2025 तक कनाडा के प्रधानमंत्री रहे जस्टिन ट्रूडो, दुनिया के सबसे चर्चित नेताओं में से एक हैं. पॉलिटिक्स में रहते हुए भी जस्टिन उन गिने-चुने ग्लोबल लीडर्स में से एक रहे जिन्हें उनके लुक्स की वजह से भी बहुत चर्चा मिली. 2016 में GQ ने उन्हें दुनिया के '13 सबसे स्टाइलिश' पुरुषों की लिस्ट में रखा था. कई सालों तक, कई पॉपुलर मीडिया आउटलेट्स की 'दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों' की लिस्ट में उनका नाम आता रहा है.
दूसरी तरफ केटी दुनिया की सबसे पॉपुलर म्यूजिक आर्टिस्ट्स में से एक हैं. उन्हें कैंप म्यूजिक स्टाइल की 'क्वीन' घोषित किया जा चुका है. मैक्सिम ने 2010 की अपनी 'हॉट 100' लिस्ट में उन्हें 'दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला' का टाइटल दिया था. मगर इस खूबसूरती, पॉपुलैरिटी और म्यूजिक लिगेसी के अलावा भी ट्रूडो की कथित 'गर्लफ्रेंड' केटी पेरी एक और वजह से बहुत चर्चा में रही है— उनके विवाद. केटी के गानों को जितनी पॉपुलैरिटी मिली है, उनके विवाद भी उतने ही बड़े रहे हैं.
प्रॉपर्टी की खरीद में हुआ पंगा केटी के सबसे बड़े विवादों में से एक 2015 में सामने आया था. द टाकोमा लेजर की एक रिपोर्ट बताती है कि उस वक्त केटी पेरी, लॉस एंजेलिस में बड़ी शिद्दत से एक प्रॉपर्टी खरीदना चाहती थीं. लेकिन ये प्रॉपर्टी पर, 1972 से चलता आ रहा एक कॉन्वेंट था जहां कई ननें रहती थीं. उन्होंने बड़ी मेहनत से ये जगह खरीदी थी और इसे छोड़ने को राजी नहीं थीं. मगर चर्च की क्रोनोलोजी में उनसे ऊपर की संस्था, कॉन्वेंट खाली करने का दबाव बनाने लगी ताकि प्रॉपर्टी केटी को बेची जा सके.
ये मामला एक कानूनी लड़ाई में बदल गया. इसी बीच मामले से जुड़ी 89 साल की एक नन की, कोर्ट में ही मृत्यु हो गई. ये मामला तब सुलझा जब वो प्रॉपर्टी अंततः किसी और को बेच दी गई ताकि केटी उसे खरीदने की कोशिशें बंद कर दें.













