
कनाडा का PR है तो इन 30 देशों में मिलेगी वीज़ा-फ्री एंट्री, बस बुक करें टिकट और करें विदेश यात्रा!
AajTak
भारत का पासपोर्ट अभी भी वीज़ा-ऑन-अराइवल की रैंकिंग में 80वें स्थान के आसपास है, जबकि कनाडा PR या सिटिजनशिप धारकों को आसानी से दर्जनों देशों में एंट्री मिल जाती है. इसका मतलब जो भारतीय.. कनाडा में बस चुके हैं, वे अब बिना हर बार एम्बेसी अपॉइंटमेंट या लंबी वीज़ा प्रक्रिया के छुट्टियां मनाने या बिज़नेस ट्रिप के लिए कई देशों में जा सकते हैं.
भारतीयों की बड़ी तादाद ऐसी है जो कनाडा में स्थायी निवासी बनकर रह रहे हैं यानी उनके पास भारतीय पासपोर्ट के साथ-साथ कनाडा का (Permanent Residence) PR कार्ड भी है. ऐसे में विदेशों में मिलने वाली सुविधाएं उनके लिए डबल हो जाती हैं.
कनाडा का PR सिर्फ़ कनाडा में रहने-काम करने की सुविधा ही नहीं देता बल्कि दुनियाभर के करीब 30 देशों में वीज़ा-फ्री या ऑन-अरेवल एंट्री भी दिलवाता है. भारतीयों के लिए ये डबल फ़ायदा है, क्योंकि भारतीय पासपोर्ट की तुलना में कनाडियन PR धारकों को कहीं अधिक अंतरराष्ट्रीय यात्रा छूट मिलती हैं. बता दें कि कनाडा की नागरिकता लेने पर ये सुविधाएं और बढ़ जाती हैं.
कौन-कौन से देश देते हैं वीज़ा-फ्री या ऑन-अरेवल एंट्री?
कई देश कनाडा PR धारकों को अपने यहां ट्रैवल परमिट या ई-वीज़ा में आसानी देते हैं. इनमें प्रमुख नाम- मेक्सिको, कोस्टा रिका, पनामा, दुबई (UAE), कतर, ओमान, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, हांगकांग, चिली, कोलंबिया, पेरू, जॉर्जिया, सर्बिया, बोस्निया, मोंटेनेग्रो, बहरीन, अज़रबैजान और आर्मेनिया शामिल है. हालांकि वीजा से जुड़े ये नियम वक्त के साथ बदलते रहते हैं.
ये वे प्रमुख देश/क्षेत्र हैं, जिनमें कनाडा PR कार्ड वालों को वीज़ा-फ्री या आसान एंट्री मिलती है.
कुछ देशों में यह सुविधा “भारतीय या चीनी PR होल्डर्स” को ही लागू है, सभी PR होल्डर्स को नहीं. जैसे-पेरू, सिंगापुर.

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के गुरुवार को भारत दौरे को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. इस बीच आजतक ने रूस में ही राष्ट्रपति पुतिन का एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू लिया. इस दौरान उनसे अगस्त-सितंबर में चीन के तियानजिन में हुए 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दौरान उस वायरल तस्वीर के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार में जाते हुए नजर आए थे. क्या था वो पूरा वाकया, जानने के लिए देखें वीडियो.

बांग्लादेश की आर्मी से रिटायर होने के बाद ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी का मुख्य काम भारत विरोध बन गया है. इस जनरल का मानना है कि भारत बांग्लादेश में अस्थिरता को बढ़ावा देता है. पाकिस्तान की 'ब्लीड इंडिया विद थाउजैंड कट्स' जैसी दूषित नीति से प्रभावित ये जनरल कहता है कि बांग्लादेश में तब तक शांति नहीं आ सकती, जबतक भारत के टुकड़े-टुकड़े न हो जाए.









