
ऑडिशन के बहाने फंसाने की कोशिश, टीवी एक्टर संग हुई थी गंदी हरकत, बोला- डर के मारे भागा...
AajTak
टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी ने बताया कि अपने शुरुआती दिनों में वो मुंबई में एक कास्टिंग काउच घटना का शिकार हुए थे. जानिए कैसे उन्होंने उस डरावने अनुभव का सामना किया और आगे बढ़े.
टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी लगभग दो दशकों से भारतीय टेलीविजन का जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने बंदीनी, प्यार की ये एक कहानी, पवित्र रिश्ता जैसे सीरियल्स और नच बलिए, झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शोज में काम किया है. लेकिन उनकी सफलता का रास्ता आसान नहीं था. हाल ही में ऋत्विक ने मुंबई में अपने शुरुआती दिनों का एक दर्दनाक अनुभव शेयर किया, जब वो एक कास्टिंग काउच घटना का शिकार हुए थे.
जब ऋत्विक के साथ हुआ धोखा
ऋत्विक ने बताया कि जब वो मुंबई आए थे, तो हर दिन आराम नगर ऑडिशन के लिए जाया करते थे. एक दिन, ऑडिशन की लंबी लाइन में खड़े होने के दौरान एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें बुलाया और कहा कि वो शॉर्टलिस्ट हो गए हैं. ऋत्विक ने कहा,“वो व्यक्ति मुझे अंदर ले गया और बोला- तुम शॉर्टलिस्ट हो गए हो.’ मैं हैरान था, लगा जैसे कोई फरिश्ता आया हो. मैं बहुत खुश हुआ और उसका शुक्रिया अदा किया.”
लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने ऋत्विक को अंदर तक हिला दिया. जब उन्होंने ऑफिस का पता पूछा तो डायरेक्टर ने कहा, “मैं तुम्हारे साथ ही चलता हूं. तुम कैसे आए?” ऋत्विक ने बताया, “बाइक पर.” डायरेक्टर बोला, “ठीक है, मैं पीछे बैठ जाता हूं.” ऋत्विक कहते हैं, “मुझे तभी समझ जाना चाहिए था कि कुछ गलत है. कोई बड़ा आदमी खुद की गाड़ी रखता है, लेकिन वो मेरी बाइक पर पीछे बैठा था.”
रास्ते में वो आदमी कई बड़े नामों का जिक्र करता रहा, जिससे ऋत्विक को भरोसा हुआ. लेकिन जब वो ऑफिस पहुंचे, तो वहां कोई दफ्तर नहीं था- बस एक किराने की दुकान और बन-मक्खन स्टॉल था. उसने कहा, “चलो अंदर चलते हैं,” और एक तंग गली में ले गया. अंदर एक बड़ा बंद दरवाजा था, जिसे उसने खोला और ऊपर जाने को कहा. ऋत्विक ने बताया, “वहां अंधेरा था और सीढ़ियां ऊपर जा रही थीं. उसने कहा, ‘यही मेरा ऑफिस है.’ मुझे बहुत डर लगा, मैं कांप गया था.”
कास्टिंग डायरेक्टर की हरकत से सन्न रह गए थे ऋत्विक

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












