
'ऐसी शादियां कामयाब...', जब 23 साल छोटी शूरा संग शादी पर बोले थे अरबाज, 58 की उम्र में बने पिता
AajTak
मलाइका अरोड़ा संग तलाक के बाद अरबाज की जिंदगी में शूरा प्यार की बहार लेकर आईं. दोनों ने शादी करके हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थामा. मगर 23 साल छोटी शूरा संग शादी करने पर अरबाज को ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी, जिसका उन्होंने जवाब दिया था.
अरबाज खान इस समय जश्न में डूबे हुए हैं. आखिर बात ही इतनी खुशी की है. अरबाज 58 साल की उम्र में एक नन्ही राजकुमारी के पिता बन गए हैं. एक्टर की वाइफ शूरा ने 5 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया. घर में नन्ही परी के आने से पूरा परिवार खुशियां मना रहा है. अरबाज की फैमिली अब कंप्लीट हो गई है.
शूरा से अरबाज ने क्यों की थी दूसरी शादी?
अरबाज और शूरा के रिश्ते की बात करें तो उनकी लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है. मलाइका अरोड़ा संग तलाक के बाद अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा से दिसंबर 2023 में इंटीमेट वेडिंग की थी. हालांकि, शूरा और अरबाज के बीच उम्र का लंबा फासला है. शूरा अरबाज से करीब 23 साल छोटी हैं.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अरबाज ने शूरा संग अपने एज गैप पर बात की थी. अरबाज ने कहा था- हां, मेरी पत्नी शूरा उम्र में मुझसे काफी ज्यादा छोटी हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि वो सिर्फ 16 साल की हैं. शूरा को पता था कि उन्हें लाइफ में क्या चाहिए और मुझे भी पता था कि मुझे जिंदगी से क्या चाहिए.
'उस एक साल में हमने एक साथ काफी टाइम स्पेंड किया और हमने ये समझा कि हम एक दूसरे से क्या उम्मीद रखते हैं, हमें क्या चाहिए और हम अपना भविष्य साथ में कैसे देखते हैं. ऐसे फैसले जल्दबाजी में नहीं होते.'
जब शादी पर अरबाज ने कही ये बात

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












