
एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात ने तय करवा दी थी सुनील शेट्टी की शादी, ऐसे राजी हुआ परिवार
AajTak
सुनील शेट्टी ने हाल ही में बातचीत के दौरान अपनी पत्नी माना शेट्टी संग लव स्टोरी शेयर की है. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता रिश्ते के खिलाफ थे. मगर फिर एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद दोनों की शादी तुरंत हो गई.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'अन्ना' के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर सुनील शेट्टी आज भी अपने फैंस में काफी पॉपुलर हैं. उनकी कई अनगिनत फिल्में हैं जिनपर पॉप कल्चर में मीम्स बनते हैं. 'हेरा फेरी', 'दे दना दन', 'धड़कन' और भी कई फिल्मों में सुनील शेट्टी का काम लाजवाब रहा है. मगर एक्टर की लव स्टोरी ऐसी है जिसके बारे में हर कोई विस्तार से जानना चाहता है.
सुनील शेट्टी की शादी के लिए माता-पिता को था ऐतराज
हाल ही में सुनील शेट्टी ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें ऑडियंस के साथ शेयर की. वो इस दौरान अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए इमोशनल भी हुए. लेकिन उनकी पत्नी माना संग लव स्टोरी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. सुनील शेट्टी बताते हैं कि उनके रिलेशनशिप को आठ साल हो गए थे.
जब दोनों ने शादी के बारे में सोचा, तब एक्टर के घरवाले शुरुआत में उनके रिश्ते के लिए राजी नहीं थे. क्योंकि दोनों परिवार अलग-अलग धर्म में मानते थे. मगर तभी एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद दोनों की शादी बिना किसी परेशानी के तय हो गई. सुनील शेट्टी ने बताया, 'मेरे माता-पिता हमारी शादी के खिलाफ थे. उनका कहना था कि वो काद्री की बेटी हैं और हमारा परिवार एक छोटे से गांव से आता है. मगर मैंने कह दिया था कि मैं माना के अलावा किसी और से शादी नहीं करूंगा. मेरी मां तब मेरे लिए लड़की ढूंढ रही थीं, लेकिन मैं उन्हें कह चुका था कि मैं तीन जिंदगियां बर्बाद नहीं करूंगा. मैं तब अपनी एक फिल्म, जो बाद में बंद हो गई थी उसके लिए बाहर जा रहा था.'
'माना ने मुझे कहा कि मैं एयरपोर्ट आना चाहती हूं. मेरी मां तब अमेरिका में थीं, तो सिर्फ मेरे पिता मुझे एयरपोर्ट छोड़ने आए. माना भी उसी वक्त एयरपोर्ट आ रही थीं और मैं उसे कुछ बता भी नहीं पाया. जाने से पहले मैं पिताजी से मिला मगर बार-बार मेरी नजर माना की तरफ जा रही थी. उन्होंने देखा और कहा कि जाकर मिलकर आ जाओ, वो पहला मौका था जब उन्होंने मेरे सामने माना के बारे में बात की. मैं माना से मिलकर बैंगलुरू चला गया.'
कैसे शादी के लिए माने सुनील शेट्टी के माता-पिता?

MeToo आरोपों के बाद ‘संस्कारी’ इमेज वाले आलोक नाथ पूरी तरह टूट गए हैं. बचपन के दोस्त राजेश पुरी ने बताया कि कैसे आरोपों ने उन्हें घर में कैद कर दिया. उनका करियर भी ठप हो गया है. वो अकेले रहना ही पसंद करते हैं. वो गुरुजी की शरण भी ले चुके हैं. लेकिन बावजूद इसके वो उनके सत्संग तक में जाना पसंद नहीं करते.












