
एक लाख के स्तर तक पहुंचेगा Sensex, इस विदेशी ब्रोकरेज का दावा, बताए ये कारण
AajTak
भारतीय शेयर मार्केट में तेजी के बीच जेफरीज (Jefferies) के हेड क्रिस वुड ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि आने वाले साल में भारतीय शेयर मार्केट में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी और सेंसेक्स एक लाख के स्तर को छू लेगा.
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) के हेड क्रिस वुड (Chris Wood) भारतीय शेयर मार्केट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अगले पांच साल में 1,000,00 के स्तर को छू लेगा. वूड ने अपने एक वीकली लेटर में कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले पांच साल में सेंसेक्स 1,000,00 के स्तर तक पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम मानकर चल रहे हैं कि EPS में 15 फीसदी की बढ़ोतरी का ट्रेंड और एक साल एडवांस पर पांच साल का एवरेज PE मल्टीपल 19.8 गुना पर बना हुआ है.
मॉनिटरी पॉलिसी अहम
क्रिस वूड ने अपने लेटर में कहा कि अगर रिजर्व बैंक अपनी मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर थोड़ी नरमी बरतता है, तो भारतीय कंपनियों के शेयरों में शॉर्ट टर्म में वैल्यूएशन में और गिरावट के कारण नजर नहीं आते हैं. वूड का मानना है कि भारतीय स्टॉक पिछले साल की तरह इस साल भी बाकी के बाजार की तुलना में महंगे नहीं है. उन्होंने अपने एशिया पैसेफिक माइनस जापान पोर्टफोलियो में भारतीय, कोरियाई और ताइवान के स्टॉक में अपनी ओवरवेट की स्थिति में एक फीसदी तक का इजाफा कर दिया है.
वुड ने लिखा है कि अगले 12 महीनों के दौरान मार्केट से जुड़ी चिंताओं में इस बात पर भी नजर रहेगी कि अगले साल होने वाले चुनाव में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री चुने जाएंगे या नहीं.
पोर्टफोलियो में जोमैटो को किया शामिल
अगर सेंसेक्स एक लाख के स्तर तक पहुंचता है, तो मौजूदा लेवल से इसमें 62 फीसदी की तेजी आएगी. वूड का मानना है कि भारत दुनियाभर के बाजारों में मजबूत बुनियादी आधार पर सफल देश बना हुआ है. अगर शेयरों की बात करें, तो उन्होंने अपने भारतीय पोर्टफोलियो में जोमैटो के शामिल किया है. वहीं, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में अपना निवेश कम किया है.

Fuel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई है. आज सुबह (2 जून) ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 74.49 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 70.27 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है.

Gold-Silver Prices Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत आज 60113 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 71350 रुपये है. सोना बीते कारोबारी दिन की तुलना में आज सस्ता हुआ है तो वहीं चांदी की कीमत में उछाल आया है.