
ऋतिक-दीपिका की 'फाइटर' में ये चीज बदलना चाहते हैं सिद्धार्थ आनंद, बोले 'अब नहीं बनाऊंगा ऐसे...'
AajTak
सिद्धार्थ की 'फाइटर' बॉक्स ऑफिस पर वैसा कमाल नहीं कर पाई जैसा 'पठान' और 'वॉर' ने किया था. जब उनसे पूछा गया कि इस फिल्म में वो क्या बदलना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, 'मुझे 'फाइटर' मेरा सबसे परफेक्ट काम लगता है. ये मेरा सबसे ईमानदार और मैच्योर काम लगता है.'
सिद्धार्थ आनंद बॉलीवुड के सबसे कामयाब डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने देशभक्ति मिक्स एक्शन फिल्मों को एक तरह से रीडिफाइन किया है. 'बैंग बैंग', 'वॉर' और 'पठान' जैसी बड़ी हिट्स बैक टू बैक डिलीवर करने वाले सिद्धार्थ की फिल्मों की एक और खासियत रही है.
2014 में आई 'बैंग बैंग' से ही सिद्धार्थ की फिल्मों में एक ऐसा गाना जरूर रहता है जिसमें हीरो-हीरोईन समंदर किनारे रोमांस करते नजर आते हैं. और सिचुएशन के हिसाब से ऑब्वियस है कि ऐसे गाने में हीरो शर्टलेस होते हैं और हीरोईन बिकिनी में होती है. अपनी पिछली फिल्म 'फाइटर' की कमियों के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा है कि वो अपनी फिल्मों में ऐसे गाने नहीं रखेंगे.
'फाइटर' में ये चीज बदलना चाहते हैं सिद्धार्थ बॉलीवुड हंगामा के एक इवेंट में पहुंचे सिद्धार्थ ने कहा, 'जब कोई फिल्म नहीं चलती तो मैं उन्हें एनालाइज करने की कोशिश करता हूं, मुझे जवाब मिल जाता है. कभी कभी नहीं भी मिलता.'
सिद्धार्थ की 'फाइटर' बॉक्स ऑफिस पर वैसा कमाल नहीं कर पाई जैसा 'पठान' और 'वॉर' ने किया था. जब उनसे पूछा गया कि इस फिल्म में वो क्या बदलना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, 'मुझे 'फाइटर' मेरा सबसे परफेक्ट काम लगता है. ये मेरा सबसे ईमानदार और मैच्योर काम लगता है. मैं ये बदलना चाहूंगा कि मैं अब वो बीच वाले गाने नहीं करूंगा! मैं कोशिश करूंगा कि जॉनर के साथ ईमानदार रहूं और ट्रीटमेंट में भी ईमानदारी रखूं.'
सिद्धार्थ ने 'फाइटर' को कहा अपनी सबसे अच्छी फिल्म सिद्धार्थ ने कहा कि इसके अलावा उन्हें 'फाइटर' में सब ठीक लगता है. 'इसमें बेहतरीन परफॉरमेंस थीं और बेस्ट वी.एफ.एक्स. था. वो बहुत अच्छी क्वालिटी की फिल्म थी.'
'फाइटर' के गानों पर बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि 'शेर खुल गए' गाना तो फिल्म में वर्क करता है. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने बताया, 'ये एकेडमी में सेट है जहां वो एक शानदार इवेंट के बाद सेलिब्रेट कर रहे थे. एयर फोर्स वाले सेलिब्रेट तो करते ही हैं. वो गाते हैं, नाचते हैं और ड्रिंक भी करते हैं.'

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












