
उदित नारायण के Kiss विवाद से अबु मलिक को लगा था झटका, बोले- ये भूख है
AajTak
म्यूजिक कम्पोजर अबू मलिक ने सिंगर उदित नारायण के एक फैन को Kiss करने के विवाद पर बात की. मलिक ने कहा, 'भगवान जाने क्या है. मुझे तो झटका लगेगा यह सोचकर कि आप किसी को बस पकड़ लें और किस कर लें.'
म्यूजिक कम्पोजर अबू मलिक ने उदित नारायण के फीमेल फैन को Kiss करने के विवाद पर अपनी राय दी है. सिंगर उदित नारायण का एक वीडियो इस साल की शुरुआत में वायरल हुआ था. इसमें वे कथित तौर पर एक महिला फैन को Kiss करते दिखे, जब वह सेल्फी लेते हुए उनके करीब आई थी. वायरल वीडियो में उदित नारायण, फिल्म 'मोहरा' के अपने फेमस गाने 'टिप टिप बरसा पानी' को गा रहे थे. इस वीडियो पर जमकर विवाद हुआ था.
अबू मलिक ने विवाद पर की बात
विक्की लालवानी के साथ इंटरव्यू में म्यूजिक कम्पोजर अबू मलिक ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, 'शायद भूख है, मानवीय संगति की भूख. भगवान जाने क्या है. मुझे तो झटका लगेगा यह सोचकर कि आप किसी को बस पकड़ लें और किस कर लें. यह अजीब है यार. यह हताशा है. इतनी हताशा नहीं होनी चाहिए. आपके पास सब कुछ है. दुनिया की हर चीज का इंतजाम कर सकते हैं. जिंदगी में इतनी हताशा की जरूरत नहीं.'
उन्होंने आगे कहा, 'यह छोटा सा काम है. करो, वापस जाओ, विनम्र रहो, और भगवान का शुक्रिया अदा करो कि सड़क से उठकर यहां तक पहुंचे. अबू ने ये भी कहा कि उदित नारायण विनम्र इंसान हैं. वो बोले, 'अच्छे आदमी हैं, विनम्र हैं, लेकिन उनका सिर बादलों में है. गर्मजोशी से मिलते हैं. ठीक हैं.'
कुमार सानू हैं अहंकारी
जिस गायक को अबू मलिक ने 'अहंकारी' बताया, वह कुमार सानू हैं. अबू मलिक ने कहा, 'जिस तरह वे बात करते हैं, चलते हैं, घूमते-फिरते हैं, वह अहंकारी इंसान हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि कोई उन्हें यह नहीं बताता. अब अचानक राजनीतिज्ञ कैसे बन गए? राजनीति और धर्म की बात करने लगते हैं, लेकिन आप तो सिर्फ गायक हैं भाई.'

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












