
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में कोर्ट परिसर में वकील की गोली मारकर हत्या
The Quint
UP Shahjahanpur Advocate shot dead in Court: उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में कोर्ट परिसर में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शाहजहांपुर कोर्ट के अंदर दिनदहाड़े वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह को गोली मारी गई है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर में कोर्ट परिसर में एक वकील की गोली मारकर हत्या की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर कोर्ट के अंदर दिनदहाड़े वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह को किसी ने गोली मार दी. ये हादसा कोर्ट के तीसरी मंजिल पर हुआ है. ADVERTISEMENTमृतक की पहचान थाना जलालाबाद के रहने वाले वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है. गोली की आवाज सुनकर कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है. हत्या की खबर के बाद से वकीलों में आक्रोश है. शाहजहांपुर पुलिस के मुताबिक, "उच्चाधिकारीगण मय पुलिस फोर्स मौके पर है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 18 Oct 2021, 1:05 PM IST...
