
ईरान-इजरायल युद्ध.... क्या कल शेयर बाजार में आएगी तेज गिरावट? जानिए क्या होगा
AajTak
ईरान और इजराइल के बीच बढ़ रहे तनाव (Iran Israel War) के कारण निवेशकों के बीच चिताएं बढ़ सकती है. ऐसे में जब कल यानी सोमवार को मार्केट खुलेगा तो ग्लोबल इक्विटी मार्केट में घबराहट हावी हो सकता है.
ईरान के अचानक इजरायल के कई ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से अटैक करने से महंगाई बढ़ने का खतरा बढ़ता हुआ दिख रहा है. साथ ही कुछ देशों के लिए आयात-निर्यात पर भी प्रभाव पड़ने वाला है. खासकर कच्चे तेल के दाम पर काफी असर होने वाला है. इस बीच, शेयर बाजार में भी बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ईरान और इजराइल के बीच बढ़ रहे तनाव (Iran Israel War) के कारण निवेशकों के बीच चिताएं बढ़ सकती है. ऐसे में जब कल यानी सोमवार को मार्केट खुलेगा तो ग्लोबल इक्विटी मार्केट के साथ ही भारत के शेयर बाजार (Stock Market) में भी घबराहट और अस्थिरिता बढ़ सकती है. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के संतोष मीना ने कहा कि अक्सर जियो पॉलिटिकल से कच्चे तेल के दाम में बढ़ने का खतरा होता है. ऐसे में बाजार इसपर भी नजर रखेगी.
इन वजहों से बदल सकती है बाजार की चाल बिजनेस टुडे के मुताबिक, इस सप्ताह के दौरान कई कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होंगे. संतोष मीना ने कहा कि निवेशक सप्ताह के अंत में इंफोसिस (Infosys), बजाज ऑटो और विप्रो (Wipro) की कमाई रिपोर्ट पर भी नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि इस हफ्ते के दौरान व्यापक आर्थिक मोर्चे पर सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े, अमेरिका रिटेल सेल ओर अमेरिकी बांड, डॉलर इंडेक्स आदि जैसे आंकडे आएंगे, जो बाजार की चाल को बदल सकता है.
इस सप्ताह ये भी आंकड़े आएंगे मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी अहम होने वाला है. बाजार का नजरिया प्रमुख वैश्विक और घरेलू आर्थिक आंकड़ों, भारत के डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति डेटा और डब्ल्यूपीआई विनिर्माण डेटा, चीन जीडीपी विकास दर, अमेरिकी विनिर्माण उत्पादन और अमेरिका के प्रारंभिक बेरोजगार दावों द्वारा निर्देशित होगा.
शुक्रवार को गिरा था मार्केट अमेरिका का महंगाई डाटा उम्मीद से ज्यादा आने के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी. सेंसेक्स करीब 800 अंक धराशाही हुआ था, जबकि निफ्टी 234 अंक गिरा था. इस बीच यह अनुमान है कि ईरान-इजरायल के बीच तनाव से शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)













