
इस फिनटेक कंपनी के फाउंडर्स को मिलेगी, हर साल 100 करोड़ की सैलरी!
AajTak
आपने करोड़ों के सैलरी पैकेज की खबरें अक्सर सुनी होंगी, लेकिन कभी सुना है कि किसी की सालाना सैलरी 100 करोड़ रुपये हो. अब एक फिनटेक कंपनी ने अपने फाउंडर्स को हर साल 100 करोड़ रुपये की सैलरी देने की घोषणा की है, जानें पूरी खबर
नितिन कामथ और निखिल कामथ फिनटेक कंपनी जेरोधा के को-फाउंडर हैं. जेरोधा मुख्य तौर पर शेयर ब्रोकिंग क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है. ये लोगों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को ऐप के माध्यम से शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने की सुविधा देती है. ये एक फिनटेक यूनिकॉर्न कंपनी है. (Photo : Facebook) Entrackr की खबर के मुताबिक कंपनी के दोनों फाउंडर नितिन कामथ और निखिल कामथ को सालाना 100-100 करोड़ रुपये तक की सैलरी मिलेगी. कंपनी के बोर्ड ने इसे लेकर एक विशेष प्रस्ताव भी पास किया है. (Photo : Nithin Kamath) नितिन कामथ की पत्नी सीमा पाटिल को हाल ही में जेरोधा का पूर्ण कालिक निदेशक नियुक्त किया गया है. उन्हें भी इसी तरह का बड़ा सैलरी पैकेज मिलेगा. सीमा के अलावा माधव कोटा सुब्रमण्यम को भी 5 साल के लिए पूर्ण कालिक निदेशक बनाया गया है. उनका कार्यकाल 10 मई से शुरू हुआ है और उनकी सालाना सैलरी 2 करोड़ रुपये होगी. (Photo : Nithin Kamath)More Related News













