
'इश्क में मारजांवा' का फिनाले वीक, हेली शाह ने साझा की सेलिब्रेशन की Photos
AajTak
हेली शाह ने फोटो शेयर कर लिखा- 'तो यह फिनाले वीक होने जा रहा है...टीम के साथ जश्न मनाते हैं...'. शो की कास्ट ने ने शैंपेन की बोतल के साथ सेट पर लास्ट डेज सेलिब्रेट किया. इसका वीडियो भी हेली ने साझा की है.
पॉपुलर टीवी शो इश्क में मरजांवा 2 अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच गया है. यह शो जल्द ही ऑफ-एयर होने वाला है. शो खत्म होने से पहले सभी क्रू एंड कास्ट ने फिनाले वीक का जश्न मनाया. शो की लीड एक्ट्रेस हेली शाह ने इस जश्न की तस्वीरें शेयर की है जिसमें शो की पूरी कास्ट देखी जा सकती है. हेली शाह ने फोटो शेयर कर लिखा- 'तो यह फिनाले वीक होने जा रहा है...टीम के साथ जश्न मनाते हैं...'. शो की कास्ट ने ने शैंपेन की बोतल के साथ सेट पर लास्ट डे सेलिब्रेट किया. इसका वीडियो भी हेली ने साझा किया है.More Related News













