इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में Gulzar को नहीं मिलेगी मानद उपाधि
AajTak
गीतकार गुलज़ार के नाम का प्रस्ताव अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर प्रशांत घोष ने एकैडमिक काउंसिल की बैठक में डिलिट की मानद की उपाधि के लिए सुझाया था. अगस्त को हुई कार्य परिषद की एक बैठक में कविता फिल्म और संस्कृति में उनके योगदान के लिए गुलज़ार की मानद की उपाधि देने का एक प्रस्ताव पारित किया गया था.
इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कल होने वाले दीक्षांत समारोह में जाने-माने गीतकार गुलज़ार को मानद की उपाधि से नहीं नवाजा जा सकेगा. इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने गुलज़ार के नाम का प्रस्ताव केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को तो भेजा लेकिन अभी उसको मंजूरी नहीं मिल सकी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को यूए सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इसके अलावा कुछ सीन्स को डिलीट किया गया है.