
इन 13 कंपनियों में Zoom का निवेश, करती हैं ये काम
AajTak
Zoom App Investment: ये कंपनियां जूम मीटिंग (Zoom Meeting) को यूजर फ्रेंडली बनाने से लेकर कॉरपोरेट मीटिंग तक को आसान बनाने के लिए सॉल्यूशन डेवलप करती हैं. इससे पहले जूम ने अगस्त में पहले बैच का इन्वेस्टमेंट किया था.
Zoom Apps Fund: ऑनलाइन मीटिंग ऐप जूम (Zoom App) ने अपने डेवलपर इकोसिस्टम (Developer Ecosystem) में शामिल 13 कंपनियों में 757 करोड़ रुपये का निवेश किया है. जूम ऐप्स फंड (Zoom Apps Fund) के माध्यम से यह निवेश उन कंपनियों को मिला है, जो जूम के लिए डेवलपमेंट के काम में जुटी हुई हैं.
More Related News













