
आलिया भट्ट की इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में मुकेश अंबानी, जल्द हो सकता है ऐलान
AajTak
आलिया भट्ट ने एक वर्ल्ड लेवल घरेलू ब्रांड की कमी को देखते हुए बच्चों के लिए किफायती दरों पर टिकाऊ कपड़ों के ऑप्शन रूप में एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) को लॉन्च किया था. मुकेश अंबानी ने हाल ही में रिटेल सेक्टर में कारोबार विस्तार की अपनी मंशा जाहिर की थी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की रिटेल ब्रान्च रिलायंस रिटेल वेंचर्स और उसका हिस्सा रिलायंस ब्रांड्स, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के चाइल्ड वियर ब्रॉन्ड एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) को खरीदने की तैयारी में है. खबर है कि ये डील लगभग 300 करोड़ से 350 करोड़ रुपये में पूरी हो सकती है. रिलायंस रिटेल तेजी से अपने कारोबार को देश में फैला रही है. इसी क्रम में वो एक और बड़ी डील करने के करीब है. अगर रिलायंस एड-ए-मम्मा का अधिग्रहण कर लेती है, तो उसके किड्स वियर पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी.
जल्द ही डील फाइनल होने की उम्मीद
द इकोनॉमिक टाइम्स ने इस मामले से अवगत इंडस्ट्रीज के अधिकारियों के हवाले से कहा कि रिलायंस और एड-ए-मम्मा के बीच बातचीत अंतिम चरण में है और अगले 7-10 दिनों में समझौता होने की संभावना है. एड-ए-मम्मा की शुरुआत 2020 में की गई थी. आलिया भट्ट ने एक वर्ल्ड लेवल घरेलू ब्रांड की कमी को देखते हुए बच्चों के लिए किफायती दरों पर टिकाऊ कपड़ों के ऑप्शन रूप में इसकी शुरुआत की थी.
कब हुई थी शुरुआत?
ब्रांड अपने खुद के वेबस्टोर के अलावा फर्स्टक्राई, AJIO, Myntra, Amazon और Tata CLIQ जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्मों के जरिए बड़े पैमाने पर बिक्री कर रहा है. यह ब्रांड लाइफस्टाइल और शॉपर्स स्टॉप जैसी रिटेल शॉप के जरिए भी बिकता है. ब्रांड की शुरुआत 4 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों को ध्यान में रखकर की गई थी. इस साल की शुरुआत में, इसने लड़कियों के लिए ड्रेस, स्लीपसूट और बॉडीसूट समेत बच्चों के लिए कपड़ों की एक सीरीज भी लॉन्च की थी.
आलिया ने कही थी ये बात













