
'आप जैसा कोई' ट्रेलर: ब्याह के लिए अटके माधवन, फातिमा सिखा रहीं नए सबक, क्या इस बार चढ़ पाएंगे घोड़ी?
AajTak
पिछले कुछ वक्त में माधवन को लोग एक साइंटिस्ट, काला जादू करने वाले एक शैतान और भारत के खिलाफ अंग्रेजों के लिए केस लड़ने वाले एक वकील के रोल में देख चुके हैं. लेकिन अब फाइनली नेटफ्लिक्स की फिल्म 'आप जैसा कोई' में ब्याह के लिए स्ट्रगल करते माधवन की वापसी हो रही है.
बॉलीवुड में लव स्टोरीज और रोमांटिक हीरोज की कोई कमी नहीं है. मगर आर माधवन का अपना एक अलग चार्म है जिसका जादू लोग भूल नहीं पाते. 'रहना है तेरे दिल में' में मोहब्बत के लिए लड़ने से लेकर 'तनु वेड्स मनु' में एक फायरब्रांड लड़की से शादी के स्ट्रगल तक, प्यार में पड़े किरदार निभाते माधवन का असर ही अलग होता है. हालांकि ये चार्म किसी फिल्म में नजर आए अब एक अच्छा खासा लंबा समय हो गया है.
पिछले कुछ वक्त में माधवन को लोग एक साइंटिस्ट, काला जादू करने वाले एक शैतान और भारत के खिलाफ अंग्रेजों के लिए केस लड़ने वाले एक वकील के रोल में देख चुके हैं. लेकिन अब फाइनली नेटफ्लिक्स की फिल्म 'आप जैसा कोई' में ब्याह के लिए स्ट्रगल करते माधवन की वापसी हो रही है. इसका ट्रेलर आ गया है जिसे देखने के बाद सीधा फिल्म देखने मन करने लगेगा.
फिर अटकी माधवन की शादी 'आप जैसा कोई' में माधवन 41 साल (पेपर पर 39 साल) के एक संस्कृत टीचर का किरदार निभा रहे हैं जिसकी शादी नहीं हुई है. फाइनली उनकी भाभी को उनके लिए एक लड़की मिली है जिसका किरदार फातिमा सना शेख निभा रही हैं. पहली मुलाकात से ही दोनों की केमिस्ट्री फिट बैठने लगती है और ट्रेलर में आपको इनकी केमिस्ट्री का जादू फील भी होता है.
ये दोनों टीचर्स प्रेम की पाठशाला में फर्स्ट डिविजन से पास होने ही वाले होते हैं कि पेपर में वो सवाल आ जाता है जो अधिकतर भारतीय शादियों में आउट ऑफ सिलेबस ही आता है- लड़की के आधुनिक संस्कार. ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि शायद टीचर कपल की सगाई सकुशल संपन्न हो गई है. लेकिन उसके बाद माधवन के दोनों भाई संस्कारों मीटर पर फातिमा और उनके परिवार का नाप लेना शुरू करते हैं. दोनों इस बात से परेशान हैं कि 'औरतें दारू पी रही हैं, ताश खेल रही हैं और पॉलिटिक्स की बातें कर रही हैं.'
परिवार के दबाव में संस्कृत टीचर साहब अपनी भावी पत्नी के उड़ने की लिमिट्स तय करने लगते हैं. लेकिन वो पलटकर कह देती ही- 'तुम क्यों तय करोगे मेरी लिमिट.' अब ये तो सभी जानते हैं कि पारंपरिक भारतीय परिवारों में लड़की का ये सवाल पनघट की डगर को अत्यंत कठिन बना देता है. संस्कारों की खींचतान शुरू हो चुकी है और अब बड़ा सवाल ये है कि क्या माधवन इस बार घोड़ी चढ़ पाएंगे? यहां देखें 'आप जैसा कोई' का ट्रेलर:
मजेदार लग रही है फिल्म डायरेक्टर विवेक सोनी की फिल्म 'आप जैसा कोई' मिडल क्लास सोशल वैल्यू पर बेस्ड एक चटपटा फैमिली ड्रामा लेकर आ रही है. माधवन ने 'तनु वेड्स मनु' में इस तरह की कहानी के साथ दर्शकों को बहुत इम्प्रेस किया था. 'आप जैसा कोई' का फ्लेवर कुछ वैसा ही है और फिल्म में माधवन का किरदार आपको 'तनु वेड्स मनु' के शर्मा जी की याद दिलाता है. फातिमा सना शेख का किरदार और वो खुद इस फिल्म में बहुत फ्रेश लग रही हैं.













