
आखिर कौन है वो डायरेक्टर जिसकी फिल्म में पेड़ बनने के लिए तैयार हैं जाह्नवी कपूर?
AajTak
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल से सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं मगर वो एक ऐसे डायरेक्टर के साथ काम करना चाहती हैं जिसकी फिल्म में वो एक पेड़ भी बनने को तैयार हैं.
बॉलीवुड की सुपरस्टार हीरोइन दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों हर तरफ सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी फिल्म 'होमबाउंड' 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा चुकी है. इवेंट में मौजूद सभी दिग्गज फिल्ममेकर्स, आर्टिस्ट्स और ऑफिशियल्स को उनकी फिल्म बेहद पसंद आई थी. फिल्म को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था.
इस डायरेक्टर संग काम करना चाहतीं जाह्नवी
जाह्नवी की फिल्म को विक्की कौशल की डेब्यू फिल्म 'मसान' बनाने वाले नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया है. उनका ट्रैक रिकॉर्ड बतौर डायरेक्टर शानदार रहा है. उन्हें 'मसान' के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. जाह्नवी का कहना है कि डायरेक्टर के साथ उनका एक्सपीरियंस फिल्म 'होमबाउंड' में काफी अच्छा रहा है. अब एक्ट्रेस नीरज के साथ एक और फिल्म में काम करना चाहती हैं. भले ही उसके लिए उन्हें उनकी अगली फिल्म में पेड़ का रोल करना पड़े.
डेडलाइन हॉलीवुड संग इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा, 'मैं होमबाउंड की स्क्रिप्ट पढ़कर काफी इंप्रेस हो गई थी और मुझे किसी भी तरीके से इसका हिस्सा बनना था. नीरज सर के साथ काम करने का मेरा सपना बहुत पुराना था. वो हमारे देश के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं और हर एक एक्टर उनके साथ काम करना चाहता है. जब मैंने होमबाउंड की शूटिंग खत्म की, तब मैंने उन्हें मैसेज किया और कहा कि मुझे आपकी अगली फिल्म में अगर पेड़ भी बनना पड़े, तब भी कोई तकलीफ नहीं होगी. मुझे आपके साथ दोबारा काम करना है.'
जाह्नवी नीरज घेवान संग करना चाहतीं एक और फिल्म
'होमबाउंड' में जाह्नवी के काम को खूब सराहना मिली है. खुद फिल्म के डायरेक्टर नीरज घेवान ने भी एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि ये फिल्म लोगों को जाह्नवी की एक्टिंग का एक अलग रूप दिखाएगी. जो लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करते हैं, वो इस फिल्म से उनकी काबिलियत को पहचान पाएंगे. जाह्नवी ने 'होमबाउंड' के लिए डायरेक्टर के साथ मिलकर 10 दिन की एक्टिंग वर्कशॉप भी की थी जिसका फायदा उन्हें फिल्म में मिला है.













