
अस्पताल में एडमिट सना मकबूल, हुई लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी, बदला खान-पान
AajTak
सना मकबूल ने खुलासा किया था कि वह कुछ समय से चुपचाप ऑटोइम्यून समस्याओं से लड़ रही हैं. फैंस का मानना है कि सना की अचानक तबीयत बिगड़ने और अस्पताल में भर्ती होने की वजह ये हो सकती है. हालांकि उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, लेकिन उनके करीबियों ने इस मुश्किल समय में भी उनकी हिम्मत और शांत स्वभाव की सराहना की है.
बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाल ही में उन्होंने अपनी फैमिली के साथ ईद मनाते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. इसके कुछ ही समय बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उनकी बीमारी के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उनकी दोस्त डॉ. आशना कांचवाला ने अस्पताल से सना की एक फोटो शेयर की और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ की.
अस्पताल में एडमिट सना
अस्पताल की फोटो में सना कमजोर नजर आ रही थीं. आशना ने उनके लिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "मेरी सबसे स्ट्रॉन्ग डीवा, मैं तुम पर बहुत गर्व महसूस करती हूं कि तुम इतनी गंभीर बीमारी से इतनी हिम्मत और धैर्य के साथ लड़ रही हो. इंशाअल्लाह, तुम इससे और भी मजबूत बनकर निकलोगी. अल्लाह तुम्हारे साथ है और मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूं. जल्दी ठीक हो जाओ मेरी जान डीवा सना.
हाल ही में सना मकबूल ने खुलासा किया था कि वह कुछ समय से चुपचाप ऑटोइम्यून समस्याओं से लड़ रही हैं. फैंस का मानना है कि सना की अचानक तबीयत बिगड़ने और अस्पताल में भर्ती होने की वजह ये हो सकती है. हालांकि उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, लेकिन उनके करीबियों ने इस मुश्किल समय में भी उनकी हिम्मत और शांत स्वभाव की सराहना की है. फिलहाल सना ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है.
ऑटोइम्यून लिवर की बीमारी से पीड़ित हैं एक्ट्रेस
इस साल की शुरुआत में, सना ने बताया था कि वह 2020 से ऑटोइम्यून लिवर डिजीज से पीड़ित हैं. यह बीमारी मायोसाइटिस से मिलती-जुलती है, जो कि एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को भी है. भारती सिंह के पॉडकास्ट में बात करते हुए सना ने कहा था- "मैं हाल ही में हेल्थ रीजन्स की वजह से वीगन बनी हूं. बहुत लोग नहीं जानते कि मुझे ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस है. मुझे लिवर की बीमारी है, जिसका 2020 में पता चला था. इसके कोई खास लक्षण नहीं होते. इस बीमारी में शरीर की खुद की कोशिकाएं अंगों पर हमला करने लगती हैं. मेरे केस में कभी-कभी ये ल्यूपस की तरह हो जाता है- कभी किडनी पर असर करता है या गठिया जैसी समस्या देता है. सामंथा रुथ प्रभु को मायोसाइटिस है, जो मांसपेशियों की बीमारी है. मुझे यह लिवर से जुड़ी हुई है."

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











