
'असिस्टेंट की तरह ट्रीट करते थे सलमान', बोले आमिर खान, फिर कैसे हुई दोस्ती? एक्टर्स ने किया रिवील
AajTak
सलमान-आमिर ने भले ही साथ में काम करियर की शुरुआत में किया था लेकिन दोस्ती की शुरुआत काफी बाद में हुई. काजोल-ट्विंकल के शो पर एक्टर्स ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि क्यों वो शुरू-शुरू में एक दूसरे से नाराज रहते थे.
बॉलीवुड के सुपर खान्स- सलमान और आमिर की दोस्ती बहुत ही गहरी और पुरानी है. अक्सर कहा जाता है कि शोबिज वर्ल्ड में सुपरस्टार्स की फ्रेंडशिप नहीं टिकती है, लेकिन सलमान खान और आमिर खान इसका जीता-जागता एग्जाम्पल हैं. लेकिन ये दोस्ती हुई कैसे, और कब हुई इसकी शुरुआत, इसका खुलासा खुद सलमान ने काजोल-ट्विंकल के शो पर किया.
कैसे हुई आमिर-सलमान की दोस्ती?
काजोल-ट्विंकल खन्ना के शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के फर्स्ट एपिसोड की शुरुआत सलमान और आमिर से हुई. जहां काजोल ने उनसे पूछा कि आपकी दोस्ती की शुरुआत कैसे हुई? वो भी तब जब दोनों का अप्रोच लाइफ और फिल्मों को लेकर अलग ही रहा है.
आमिर ने कहा कि, 'हमारी दोस्ती की शुरुआत तब हुई जब मैं अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के दौर से गुजर रहा था. तब सलमान मेरे घर डिनर पर आए थे, उस वक्त पहली बार हम एक दूसरे से ठीक से कनेक्ट कर पाए थे. वरना उससे पहले मैं ये सोचता था कि यार ये सेट पर टाइम से नहीं आता, मुझे बहुत प्रॉब्लम होती थी. हमने साथ मे अंदाज अपना-अपना की थी.'
'लेकिन तब मैं बहुत जजमेंटल हुआ करता था, मैं लोगों पर बहुत हार्ड होता था. सोचता था कि ये आदमी ठीक नहीं है, इसने ये सही नहीं किया. मैं दूसरों पर नहीं बल्कि खुद पर भी बहुत हार्ड था. लेकिन धीरे-धीरे रियलाइज किया कि ऐसा नहीं करना चाहिए और सलमान से भी दोस्ती हुई. हम सब इंसान ही हैं, सबसे गलती होती है.'
क्यों सलमान से खफा थे आमिर?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












