
अलॉटमेंट से पहले गुड न्यूज, कंडोम वाली कंपनी के GMP में भारी उछाल, इतनी होगी कमाई
AajTak
मैनकाइंड फार्मा आईपीओ का रिटेल सेगमेंट पूरी तरह से सब्सक्राइब नहीं हो सका था. लेकिन इसके बावजूद इस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट पर शानदार नजर आ रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी लिस्टिंग पॉजिटिव होगी.
मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 27 अप्रैल 2023 को क्लोज हो गया. आईपीओ निवेश के लिए तीन दिन तक ओपन था. अब निवेशक और मार्केट ऑब्जर्वर शेयरों के आवंटन (IPO Allotment) की तारीख का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि शेयरों का आवंटन का तीन मई को हो सकता है. मैनकाइंड आईपीओ के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) कैटेगरी को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन रिटेल कैटेगरी पूरी तरह से सब्सक्राइब नहीं हो पाया था. हालांकि, इसका असर स्टॉक के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर नहीं पड़ा है. ग्रे मार्केट में स्टॉक बुल रन में नजर आ रहा है.
ग्रे-मार्केट में तेजी
मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के शेयर रविवार को ग्रे मार्केट में 80 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. मार्केट के जानकारों का कहना है कि रिटेल कैटेगरी के पूरी तरह से सब्सक्राइब नहीं होने के बावजूद ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का सेंटिमेंट मजबूत नजर आ रहा है. उनका मानना है कि सोमवार को बाजार खुलने पर मैनकाइंड फार्मा आईपीओ के जीएमपी में और तेजी नजर आ सकती है. क्योंकि सेकेंडरी बाजार अत्यधिक तेजी के मोड में है.
कितने पर हो सकती है लिस्टिंग?
मैनकाइंड फार्मा आईपीओ 85 रुपये पर ग्रे मार्केट में नजर आ रहा है. इसका मतलब है कि मैनकाइंड फार्मा आईपीओ की लिस्टिंग प्राइस लगभग 1160 रुपये (1080+80) होगा, जो मैनकाइंड आईपीओ के प्राइस बैंड 1026 रुपये से 1080 रुपये प्रति शेयर से आठ फीसदी अधिक है. मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्रे मार्केट संकेत दे रहा है कि मैनकाइंड फार्मा के शेयरों की लिस्टिंग पॉजिटिव हो सकती है. 8 मई 2023 को ये आईपीओ स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकता है.
कितना हुआ है सब्सक्राइब?













