
अरशद वारसी को मरने से लगता है डर, परिवार की सताती है चिंता, बोले- उनके लिए...
AajTak
एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अरशद वारसी से उनके सबसे बड़े डर के बारे में पूछा गया. एक्टर ने जवाब दिया कि उनका सबसे बड़ा डर अपने परिवार के लिए पर्याप्त कुछ न छोड़ पाना है. उन्होंने कहा, 'मेरा सबसे बड़ा डर अचानक मर जाना होगा, और यह इसलिए नहीं कि मुझे मौत से डर है.'
बॉलीवुड की विशाल दुनिया में कई लोग सिस्टम की दरारों में खो जाते हैं. कुछ लोग वापसी कर लेते हैं, जबकि कुछ कभी लौट नहीं पाते. एक्टर अरशद वारसी निश्चित रूप से पहले वर्ग में हैं, खासकर ओटीटी युग में उनकी वापसी को देखते हुए ये कहा जा सकता है. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अरशद ने अपने करियर के कठिन समय को याद किया और बताया कि कैसे उनकी पत्नी मारिया गोरेटी ने हर कदम पर उनका साथ दिया.
मरने से लगता है डर
राज शमानी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अरशद वारसी से उनके सबसे बड़े डर के बारे में पूछा गया. एक्टर ने जवाब दिया कि उनका सबसे बड़ा डर अपने परिवार के लिए पर्याप्त कुछ न छोड़ पाना है. उन्होंने कहा, 'मेरा सबसे बड़ा डर अचानक मर जाना होगा, और यह इसलिए नहीं कि मुझे मौत से डर है. यह इसलिए है क्योंकि मुझे डर है कि मैं अपने परिवार के लिए पर्याप्त चीजें नहीं छोड़ पाऊंगा. मैंने उनके लिए जितना किया है, फिर भी मुझे लगता है कि अगर कल मुझे कुछ हो गया, तो वे क्या करेंगे? जब तक मैं अपनी आंखों से नहीं देख लेता कि वे पूरी तरह से सुरक्षित और व्यवस्थित हैं, यह डर बना रहेगा, और मुझे लगता है कि हर माता-पिता को ऐसा ही लगता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'यह मुझे और ज्यादा परेशान करता है क्योंकि मैं बहुत कुछ झेल चुका हूं. एक बड़ी फिल्म के बाद भी, मैंने सालों तक बिना काम के समय बिताया. मैं बस जी रहा था, दीवारों को ताकता था, अपनी पत्नी और बच्चों के लिए खाना बनाता था. मैं एक मजबूत इंसान था और मैंने बहुत कठिन समय देखा है. लेकिन मैंने अपने बच्चों के लिए एक आरामदायक जिंदगी बनाई है और वे मेरे जितने मजबूत नहीं हैं.'
अरशद ने फिर बताया कि उनकी पत्नी मारिया गोरेटी अक्सर इस बात पर उनसे असहमत होती हैं कि उनके बच्चों को बड़ा होने के दौरान कितनी सुविधाएं मिलनी चाहिए. उन्होंने शेयर किया कि मारिया चाहती हैं कि उनके बच्चे, जीक और जेने, जो कुछ भी पाएं, उसे खुद कमाएं, जिसमें यात्रा के दौरान फर्स्ट-क्लास टिकट भी शामिल हैं. हालांकि अरशद ने स्वीकार किया कि वह पूरी तरह से इससे सहमत नहीं हैं.
मारिया से होता है अरशद का झगड़ा













