
'अरबाज का करियर सेट करने के लिए खान परिवार ने मुझसे छीना क्रेडिट' डायरेक्टर का दावा
AajTak
'दबंग' फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान के भाई अरबाज खान पर क्रेडिट छीनने का आरोप लगाया है. साथ ही ये भी दावा किया है कि खान परिवार ने उन्हें फिल्म से हटाकर अरबाज के करियर को बनाने की कोशिश की.
फिल्ममेकर अभिनव कश्यप ने कुछ दिनों पहले सलमान खान और उनके परिवार को लेकर कई सारे दावे किए थे. वो पिछले कई सालों से खान परिवार पर उनका करियर खत्म करने का आरोप लगाते आए हैं. अब अभिनव ने सलमान के भाई अरबाज खान से जुड़े दावे किए हैं. उनका कहना है कि खान परिवार ने उन्हें 'दबंग' फिल्म से हटाकर अरबाज के करियर को खड़ा करने की कोशिश की थी.
खान परिवार को लेकर क्या बोले अभिनव कश्यप?
अभिनव ने स्क्रीन संग बातचीत में खान परिवार संग हुए विवाद को लेकर कहा, 'उन्होंने उन चीजों के क्रेडिट लिए, जो उन्होंने किए भी नहीं थे. दबंग उनके करियर की एक ऐतिहासिक फिल्म है और उस वक्त उन्हें ऐसा लगा कि इसका पूरा क्रेडिट लेने की जरूरत है. इसलिए ये मेरे लिए तारीफ की बात है. सक्सेस के कई पिता हैं, फेलियर का कोई नहीं. जो कुछ मेरे साथ दबंग के बाद हुआ, उसका उल्टा मेरे साथ बेशर्म फिल्म के बाद हुआ था.'
'मुझे दबंग से बाहर किया और क्रेडिट भी नहीं दिया गया. मुझे लगता है कि ये सब खान परिवार ने जानबूझकर किया ताकि वो अरबाज के करियर को सेट कर सकें.' अभिनव ने आगे कहा, 'एक बार जब मैंने फिल्म बना ली, तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके हाथ में एक अच्छी फिल्म आ चुकी है. फिर हर किसी ने क्रेडिट लेने की कोशिश की और तभी फिल्म की मार्केटिंग के दौरान मुझे बाहर किया गया.'
'मेरा एक सपना था कि मैं अपनी फिल्म बनाऊं और मैं पीछे हट गया. उस वक्त किसी से लड़ने का कोई मतलब नहीं था. उन्होंने कुछ चालाकियां की ताकि वो मेरा नाम फिल्म से बाहर रख सकें. मैं उस वक्त यंग था और अपनी पहली फिल्म बना रहा था. मेरे लिए वहां से बाहर निकल जाना ही ठीक था.'
अरबाज खान पर अभिनव ने लगाए कौनसे आरोप?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












