
'अमिताभ के बेटे-राज कपूर की पोती को करना था लॉन्च', 'रिफ्यूजी' फिल्म बनाने में डरे थे जेपी दत्ता
AajTak
अभिषेक बच्चन और करीना कपूर की डेब्यू फिल्म 'रिफ्यूजी' डायरेक्ट कर चुके जेपी दत्ता का कहना है कि उनके ऊपर दोनों एक्टर्स को लॉन्च करने की बड़ी जिम्मेदारी थी. उन्हें डर था कि कहीं डेब्यू के वक्त फिल्म के साथ कोई गड़बड़ ना हो जाए.
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और करीना कपूर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज 25 साल हो गए हैं. उनकी फिल्म 'रिफ्यूजी' 30 जून को रिलीज हुई थी. दोनों एक्टर्स इतने समय में काफी नाम भी कमा चुके हैं जिससे उनकी डेब्यू फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता काफी खुश हैं. उनका कहना है कि अभिषेक और करीना के डेब्यू की उनपर बड़ी जिम्मेदारी थी.
अभिषेक-करीना की डेब्यू फिल्म पर बोले जेपी दत्ता
जेपी दत्ता ने बॉलीवुज की कई दिग्गज फिल्मों को डायरेक्ट किया है जिसमें से एक सनी देओल की 'बॉर्डर' भी शामिल है. डायरेक्टर ने अभिषेक और करीना की फिल्म 'रिफ्यूजी' पर बात करते हुए कहा कि उन्हें दोनों एक्टर्स को लॉन्च करने की जिम्मेदारी दी गई थी. ईटाइम्स संग बातचीत में जेपी दत्ता ने कहा, 'मुझे रिफ्यूजी फिल्म से जुड़ा हर पल याद है. वो फिल्म शूट करनी आसान नहीं थी. हमने राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में शूटिंग की थी.
'मगर रिफ्यूजी सिर्फ एक फिल्म नहीं थी. वो एक जिम्मेदारी थी. मुझे अमिताभ बच्चन के बेटे और राज कपूर की पोती को लॉन्च करने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी. जब मेरे दोस्त रणधीर कपूर ने मुझे कॉल करके ये कहा कि वो अपनी बेटी को लॉन्च करने की जिम्मेदारी मुझे दे रहे हैं, मैं कराह उठा था.'
अभिषेक-करीना को लॉन्च करने से डरे थे जेपी दत्ता
जेपी दत्ता का आगे कहना है कि वो पहले अभिषेक और करीना को लॉन्च करने के लिए काफी डरे हुए थे. लेकिन किस्मत से सबकुछ अच्छा रहा और आज दोनों काफी अच्छा काम कर रहे हैं. डायरेक्टर ने कहा, 'मुझे डर था कि कहीं कुछ गलत ना हो जाए, लेकिन किस्मत से ऐसा कुछ नहीं हुआ. साथ ही करीना और अभिषेक का टैलेंट था. ये मेरी किस्मत थी कि मुझे उस पीढ़ी के दो सबसे टैलेंटेड एक्टर्स को लॉन्च करने के लिए कहा गया.'













