)
अमेरिका की गलती से तालिबान के मजे, परेशान पाकिस्तान खटखटा रहा ट्रंप का दरवाजा, लेकिन भारत भी खतरे में!
Zee News
India-Pakistan, Taliban News: पाकिस्तान ने अमेरिका से अफगानिस्तान में छोड़े गए अरबों अमेरिकी हथियारों के परिणामों को ध्यान देने आग्रह किया है. हथियार अब तालिबान के कब्जे में हैं.
Pakistan concerned over US arms in Afghanistan: अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका के हैरानी भरे तरीके से बाहर निकलने के तीन साल से ज्यादा समय बाद क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के मामले में एक बड़ी चिंता फिर से उभरी है. वह यह कि अरबों डॉलर के अमेरिकी सैन्य हथियार, जिन्हें US बाहर निकलते वक्त छोड़ गया था, वह तालिबान द्वारा जब्त कर लिए गए हैं और वे उनका यूज कर रहे हैं.
More Related News
