
अमिताभ बच्चन को डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने भेजी इस फिल्म की स्क्रिप्ट, खानी पड़ी एंग्जायटी की दवा
AajTak
फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने जब फिल्म 'ऊंचाई' का ऑफर अमिताभ बच्चन को दिया था तो काफी डरे हुए थे. अमिताभ बच्चन के मैसेज देखने से पहले उन्हें एंग्जायटी की दवा लेनी पड़ी थी.
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. उनके साथ काम करने का हर स्टार का सपना होता है. लेकिन अपनी फिल्म 'ऊंचाई' में उन्हें अमिताभ बच्चन को कास्ट करने में पसीने छूट गए थे.
सूरज बडजात्या पहली बार 2021 में 'ऊंचाई' फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले थे. इससे पहले उन्होंने अभिषेक बच्चन और जया बच्चन के साथ तो काम किया था पर शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ कभी काम नहीं किया था.
'ऊंचाई' फिल्म चैलेंजिंग थी
एक इंटरव्यू में 'ऊंचाई' फिल्म की मेकिंग पर सूरज बड़जात्या कहते हैं, 'मैं स्टोरी ढूंढ रहा था जब 'ऊंचाई' की कहानी मेरे पास आई तो ये मुझे बहुत पसंद आया. मेरे पास करने को कुछ था नहीं तो सोचा कुछ चैलेंजिंग करते हैं. मैंने इसे लिया क्योंकि मेरे पास खोने को कुछ नहीं था. इसकी स्टोरी पढ़ने के बाद पता चला कि ये मेरे स्टाइल का नहीं है, लेकिन मैं इसे अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता था. उसके बाद 2-3 महीने हमने इसे लिखा. अब सबसे बड़ा चैलेंज फिल्म में अमिताभ बच्चन को लाना था.
आखिर क्यों डरे थे अमिताभ बच्चन से सूरज बड़जात्या
डायरेक्टर सूरज बड़जात्या कहते हैं, अमिताभ बच्चन के साथ मीटिंग से पहले वो काफी डरे हुए थे. सूरज कहते हैं, 'वो अपनी आंखों से सुनते हैं, पलक तक नहीं झपकाते हैं. यह काफी डरावना है. मैंने उन्हें स्टोरी भेजी और उन्होंने मुझे जूम कॉल पर मैसेज भेजा. मुझे उस मैसेज को खोलने से पहले दो एंग्जायटी की दवा लेनी पड़ी थी.'

इंडिया की मशहूर गेमिंग इन्फ्लूएन्सर पायल गेमिंग का एक एमएमएस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को पुरुष के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. पायल का कहना है कि ये वीडियो उनका नहीं है, फेक है. करीब 3 साल पहले इन्फ्लूएन्सर अंजलि अरोड़ा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. पायल को सपोर्ट करते हुए अंजलि ने पोस्ट शेयर की है.

एक्टर धर्मेंद्र के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया. उनके अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभाओं में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार और प्रशंसक शामिल हुए थे. थिएटर ओनर मनोज देसाई ने हेमा मालिनी द्वारा अलग प्रार्थना सभा आयोजित करने को समझदारी बताया और कहा कि अच्छा हुआ कि वो देओल परिवार की प्रेयर मीट में नहीं आईं.











