
अमाल मलिक पर गुस्से से चिल्लाए सलमान खान, दी धमकी, बोले- मैं यहां पर होता तो...
AajTak
इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अमाल मलिक और शहबाज की क्लास लगाई. सलमान ने अमाल को वॉर्निंग तक दे डाली. वहीं शहबाज को बताया कि वो शो में सिर्फ अमाल के चमचे बनकर रह गए हैं. उनका खुद का कोई गेम नहीं है.
Bigg Boss 19: इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सिंगर अमाल मलिक की सलमान खान ने जमकर फटकार लगाई. अमाल की बदतमीजियों से तंग आकर सलमान ने अमाल को शो से बाहर करने तक की धमकी दे डाली. सलमान की डांट सुन अमाल के चेहरे की रंगत उड़ गई. बाकी घरवाले भी सहमे हुए दिखाई दिए. आखिर मामला क्या है? आइए जानते हैं...
अमाल पर भड़के सलमान
दरअसल, पिछले हफ्ते गौरव खन्ना के कैप्टन बनने पर अमाल ने बिग बॉस को बहुत खरी-खोटी सुनाई थी. अमाल ने बिग बॉस को बायस्ड कहा था. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें शो में रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो कभी भी बाहर निकल सकते हैं. अमाल की बदतमीजियों को जब पिछले हफ्ते रोहित शेट्टी ने कॉल आउट किया था तो अमाल उन्हीं के सामने चिल्लाने लगे थे. अमाल का ये बिहेवियर लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. इसी बिहेवियर को लेकर अब सलमान ने अमाल की क्लास लगाई है.
अमाल पर भड़कते हुए सलमान बोले- अमाल आपका बर्ताव काफी अपमान करने वाला था. अमाल कभी भी स्ट्रॉन्ग लोगों से भिड़ता नहीं है. बस पीठ पीछे उनकी बुराई करता है. गौरव, प्रणित या फरहाना को कभी फेस नहीं किया.
सलमान की बात पर अमाल बोले- ऐसा हो ही नहीं सकता है. अमाल की इस हरकत से सलमान और ज्यादा भड़क गए. दबंग खान बोले- सुनना है सुनो...नहीं तो मैं चुप बैठ जाता हूं. कई बार आपके पंगे हो जाते हैं आपके दोस्त शहबाज की वजह से.
शहबाज को सलमान ने दिखाया आईना

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












