
अब भी रूसी हथियार पर भारत का भरोसा कायम, मोदी राज में US से भी बढ़ी डील!
AajTak
Modi-Putin Meeting Update: आज की तारीख में आर्थिक तौर पर भारत रूस से ज्यादा अमेरिका के करीब पहुंच गया है. हालांकि भारत चाहता है कि उसके रिश्ते दोनों के साथ बेहतर बना रहे. क्योंकि रूस भारत का उस दौर से साथी है, जब अमेरिका उसके खिलाफ था.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) भारत के दौरे पर हैं. आर्थिक परिदृश्य से भी पुतिन का यह भारत दौरा बेहद अहम है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और पुतिन एक साथ बैठे नजर आए तो दुनियाभर में इसका एक अलग संदेश गया होगा. दोनों देशों के मजबूत रिश्तों को एक नया आयाम मिलेगा. पुतिन और पीएम मोदी के बीच इससे पहले अक्टूबर 2018 में मुलाकात हुई थी.
More Related News













