
अब क्या होगा Zomato और Swiggy का? 46% टूट गए शेयर, खरीदें या नहीं
AajTak
स्टोर के तेजी से विस्तार, कड़ी प्रतिस्पर्धा और खपत में मंदी के कारण क्विक कॉमर्स सेगमेंट में मार्जिन में कमी की चिंता के कारण गिरावट देखी जा रही है. इसमें तिमाही आधार पर ग्रोथ अनुमान से कम रही है. विश्लेषक थोड़ा सतर्क हैं, हालांकि कुछ ने दोनों शेयरों को 'खरीदें' रेटिंग दी है.
छह महीने से गिरावट और फिर पिछले 7 दिनों के दौरान शेयर बाजार में तेजी ने बहुत से शेयरों को आगे बढ़ाया है. कई शेयरों ने पिछले 6 से 7 दिनों में 30 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक के रिटर्न दे चुके हैं, लेकिन Zomato और Swiggy जैसे शेयर अभी भी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. जोमैटो और स्विगी अपने 52 सप्ताह के हाई लेवल से 46 प्रतिशत तक टूट चुके हैं.
स्टोर के तेजी से विस्तार, कड़ी प्रतिस्पर्धा और खपत में मंदी के कारण क्विक कॉमर्स सेगमेंट में मार्जिन में कमी की चिंता के कारण गिरावट देखी जा रही है. इसमें तिमाही आधार पर ग्रोथ अनुमान से कम रही है. विश्लेषक थोड़ा सतर्क हैं, हालांकि कुछ ने दोनों शेयरों को 'खरीदें' रेटिंग दी है.
ब्रोकरेज ने स्विगी और जोमैटो पर क्या कहा? कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि निकट अवधि में इससे प्रॉफिट हो सकता है और मध्यम अवधि में लाभ की उम्मीदें भी कम हो सकती हैं. आनंद राठी ने कहा कि क्विक कामर्स में कमी बनी रह सकती है, लेकिन विस्तार रुकने के बाद यह स्थिर हो जाएगी. इसने कहा कि इससे दोनों कंपनियों के मार्जिन में ग्रोथ होगी.
बुधवार को ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि उसके चैनल जांच से पता चला है कि क्विक कामर्स कस्टमर अधिग्रहण व्यय में तीव्रता कम हो रही है, जो मध्यम अवधि के मार्जिन के लिए सकारात्मक है. वित्त वर्ष 2024 और 2025 के दौरान ई-कामर्स सेक्टर में धीमी ग्रोथ को देखते हुए कंपनियां अब प्राइस के प्रति जागरूक कंज्युमर के लिए प्राइस बढ़ाने पर विचार कर रही हैं, जो शिपमेंट वॉल्यूम के लिए पॉजिटिव होगा.
ब्रोकरेज ने कहा, 'डी2सी ब्रांड और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ कस्टमर एक्सप्रीएंस में अंतर को पाटने के लिए उसी दिन और अगले दिन डिलीवरी के रेशियो के अनुपात को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि हम स्विगी और जोमैटो को अपने टॉप सेलेक्शन के तौर पर बनाए रखते हैं. यहां से यह तेजी दिखा सकता है.'
कहां तक जा सकते हैं ये शेयर? इस ब्रोकरेज ने Zomato और स्विगी दोनों को 310 रुपये और 740 रुपये के प्राइस के साथ 'खरीदें' रेटिंग का सुझाव दिया. जेएम फाइनेंशियल ने भी दोनों स्टॉक को 'खरीदें' रेटिंग दी है. इस ब्रोकरेज ने Zomato के लिए 280 रुपये और स्विगी के लिए 500 रुपये का टारगेट रखा है.

Gold Silver Rates Today, ibjarates.com:इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार, 22 अप्रैल की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 90211 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 23 अप्रैल की सुबह गिरावट के साथ 87738 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है.