
अब 'ई-दुकान' से जुड़ेंगे गली के दुकानदार, देश में कहीं भी बेच पाएंगे सामान!
AajTak
विदेशी ऑनलाइन कंपनियों से दो-दो हाथ करने के लिए अब देश के छोटे दुकानदार भी तैयार हैं. छोटे दुकानदारों के संगठन CAIT (कैट) ने एक ऐसा मोबाइल ऐप शुरू किया है जिससे हर दुकानदार जल्द शुरू होने वाले देसी ई-मार्केट पर मुफ्त में ई-दुकान खोल सकेगा.
विदेशी ऑनलाइन कंपनियों से दो-दो हाथ करने के लिए अब देश के छोटे दुकानदार भी तैयार हैं. छोटे दुकानदारों के संगठन CAIT (कैट) ने एक ऐसा मोबाइल ऐप शुरू किया है जिससे हर दुकानदार जल्द शुरू होने वाले देसी ई-मार्केट पर मुफ्त में ई-दुकान खोल सकेगा. खुलेगा Made In India ऑनलाइन बाजार कन्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) जल्द ही अपना खुद का ई-कॉमर्स पोर्टल ‘भारत ई-मार्केट’ खोलने जा रही है. कैट की योजना इस पोर्टल पर देश के सभी छोटे दुकानदारों को लाने की है. इस पर वेंडरों को ऑनबोर्ड लाने के लिए ही उसने ये मोबाइल ऐप शुरू की है.More Related News













