
अब अपने Aadhaar के लिए घर बैठे अपडेट कराएं मोबाइल नंबर, 'डाक बाबू' करेंगे ये काम
AajTak
संचार मंत्रालय ने इस नई सुविधा का ऐलान किया है. संचार मंत्रालय के अनुसार यह सेवा देश भर के 1.46 लाख पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) तथा 650 इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) नेटवर्क द्वारा दी जाएगी
अब आप घर बैठे अपने आधार (Aadhaar) नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट करा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस कापोस्टमैन या चिट्ठी बांटने वाला डाकिया आपकी इसमें मदद करेगा. संचार मंत्रालय ने इस नई सुविधा का ऐलान किया है.More Related News













