
अपैरल इंडस्ट्री में अच्छे दिनों के संकेत! H&M और Zara जैसे ब्रांड से आने लगे नोएडा के निर्यातकों को ऑर्डर
AajTak
कई राज्यों में लॉकडाउन में कुछ नरमी के बाद अंतरराष्ट्रीय खरीदारों का भरोसा लौटा है. H&M और Zara जैसे ब्रांडेड कपड़ों के कई दिग्गज अंतरराष्ट्रीय रिटेल चेन ने नोएडा के निर्यातकों को ऑर्डर देने शुरू कर दिए हैं.
कोरोना की दूसरी लहर से परेशान इकोनॉमी के लिए अब अच्छे संकेत मिलने लगे हैं. कोविड महामारी पर नियंत्रण की खबरों के बीच यह भी अच्छी खबर है कि H&M और Zara जैसे ब्रांडेड कपड़ों के कई दिग्गज अंतरराष्ट्रीय रिटेल चेन ने नोएडा के निर्यातकों को ऑर्डर देने शुरू कर दिए हैं. कई राज्यों में लॉकडाउन में कुछ नरमी के बाद अंतरराष्ट्रीय खरीदारों का भरोसा लौटा है. नोएडा अपैरल एक्सपोर्टर्स क्लस्टर (NAEC) के प्रेसिडेंट ललित ठकराल ने बताया, 'स्वीडन के H&M, ब्रिटेन के मार्क्स ऐंड स्पेंसर, स्पेन के जारा और कई अमेरिकी अपैरल इम्पोर्टर्स ने फिर ऑर्डर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय निर्यातकों के 10 से 15 फीसदी ऑर्डर दूसरे देशों की तरफ चले गए थे, लेकिन अब वे वापस आ रहे हैं.'More Related News













