
अनु मलिक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप फिर क्यों किया साथ में काम? अलीशा ने बताया
AajTak
अलीशा चिनॉय एक फेमस पॉप और प्लेबैक सिंगर हैं, लेकिन उनके करियर में डाउनफॉल तब आया जब उन्होंने अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. अलीशा ने बताया कि किसी ने उनका साथ नहीं दिया था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फिर से कमबैक किया था.
‘मेड इन इंडिया’ फेम सिंगर अलीशा चिनॉय ने 1996 में म्यूजिक कम्पोजर अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की. अलीशा ने बताया कि जब उन्होंने अनु मलिक के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, तो लोग उनसे दूरी बनाने लगे और उनका काम भी रुक गया. हालांकि, उन्होंने इसे अपनी जिंदगी पर हावी नहीं होने दिया.
उन्होंने 2018 के #MeToo मूवमेंट के दौरान उन महिलाओं का समर्थन करने की भी बात की, जिन्होंने अनु मलिक पर इसी तरह के आरोप लगाए थे. अलीशा ने यह भी बताया कि उन्होंने अनु मलिक को क्यों माफ किया और 2003 में फिर से उनके साथ काम करने का फैसला क्यों लिया.
पति ने किया था इंस्पायर
जूम से बातचीत में अलीशा ने बताया, “मुझे लगता है उस वक्त लोगों ने इस बात को बस नजरअंदाज कर दिया था. असल में, वो दौर मर्दों का था, अब औरतों का है. उस समय मेरी शादी हो चुकी थी और मेरे पति राजेश मेरा काम संभालते थे. उन्होंने मेरा साथ दिया और कहा कि मुझे आवाज उठानी चाहिए.”
उन्होंने आगे बताया, “मैं तो कह रही थी छोड़ो, भूल जाओ, लेकिन उन्होंने कहा- नहीं, तुम्हें बोलना चाहिए. तब मुझे थोड़ी हिम्मत आई और मैंने कहा ‘ठीक है, करते हैं.’ ऐसे ही सब शुरू हुआ.”
करियर पर पड़ा बुरा असर

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












