
अनु मलिक ने बर्बाद किया भाई का करियर, धोखे से छीना काम? भतीजे अमाल मलिक बोले- मेरे काम में भी दखल...
AajTak
अमाल मलिक एक फेमस म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हैं. अमाल मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक के भतीजे भी हैं. मगर अब अमाल ने अपने चाचा अनु मलिक को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए हैं. अमाल का दावा है कि अनु मलिक के उनके पिता डब्बू मलिक के करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है.
म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक का इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अनु मलिक के भाई डब्बू मलिक भी पेशे से म्यूजिशियन और सिंगर हैं. मगर डब्बू मलिक को भाई अनु मलिक जैसा फेम और शोहरत नहीं मिल पाई. अब डब्बू मलिक के बेटे और फेमस सिंगर-म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने अपने चाचा अनु मलिक पर बड़ा आरोप लगाया है.
चाचा अनु मलिक पर भड़के अमाल मलिक
अमाल मलिक का कहना है कि उनके पिता डब्बू मलिक के म्यूजिक करियर को उनके चाचा अनु मलिक ने नुकसान पहुंचाया है. अमाल मलिक ने बताया कि उनके पिता डब्बू और चाचा अनु मलिक के बीच प्रोफेशनल फ्रंट पर हमेशा मतभेद रहा है. आमाल ने आगे बताया- "जब भी पापा को कोई प्रोजेक्ट मिलता था, तो अनु चाचा प्रोड्यूसर्स से कम पैसे लेकर या फ्री में काम करके उनके पिता से प्रोजेक्ट ले छीन लेते थे. वो मेरे साथ भी कॉम्पिटिशन करते हैं.
सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में अमाल ने मलिक परिवार के बीच के मतभेदों पर खुलकर बात की. अमाल ने बताया- डब्बू मलिक और अनु मलिक जब मिलते हैं, तो कोई उन्हें अलग नहीं कर सकता. वो दोनों एक दूसरे संग पागल भाइयों जैसे रहते हैं. पर काम की बात आते ही अनु मलिक जलने लगते हैं. उन्हें मेरे पिता से बहुत जलन होती थी. काम को लेकर दोनों भाइयों के बीच हमेशा टेंशन रही.
'मेरे पिता से छीना काम': अमाल मलिक
अमाल आगे बोले- अनु मलिक हमेशा यह साबित करना चाहते थे कि वो परिवार के सबसे अच्छे म्यूजिक कंपोजर हैं. उन्होंने मेरे पिता के करियर को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की थी. मेरे पिता को जब भी कोई फिल्म मिलती थी, तो वो प्रोड्यूसर्स से कम पैसों में या फ्री में काम करके उनका काम छीन लेते थे.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












