
अनुराग कश्यप ने उड़ाया 'सास बहू सीरियल' का मजाक, गुस्साईं एकता कपूर, बोलीं- कितने मूर्ख हो...
AajTak
हाल ही में नेटफ्लिक्स के सीईओ पर अनुराग कश्यप ने अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने उन्हें सेक्रेड गेम्स के बजाय सास बहू सीरियल से शुरुआत करने की बात कही. जिसपर अब टेलीविजन की बड़ी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने रिएक्ट किया है. उन्होंने अनुराग को मूर्ख कहा है.
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अक्सर अपने बेबाक अंदाज के कारण सुर्खियों में रहते हैं. पिछले कुछ समय में वो कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में फंस चुके हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स सीईओ टेड सरांडोस ने अनुराग की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' पर कमेंट किया था. जिसके बाद फिल्ममेकर भी उन्हें जवाब देने से पीछे नहीं हट पाए. उन्होंने एक ऐसा कमेंट कर डाला जिसे देखकर अब प्रोड्यूसर एकता कपूर नाराज हो गई हैं.
एकता कपूर ने अनुराग कश्यप को कहा मूर्ख
अनुराग कश्यप ने पिछले दिनों नेटफ्लिक्स सीईओ की बातों पर कहा था कि उन्हें इंडिया में 'सेक्रेड गेम्स' से नहीं, 'सास बहू सीरियल्स' से नेटफ्लिक्स को शुरुआत करनी चाहिए थी. उनके इस कमेंट को 'सास बहू सीरियल्स' पर एक जोक की तरह देखा गया. जिसपर अब एकता ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने फिल्ममेकर की बातों पर बिना नाम लिए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'तुम कितने मूर्ख हो... ऐसा कहने से तुम्हें फायदा होगा कि मैं ज्यादा होशियार हूं लेकिन नहीं. डार्लिंग कैसा रहेगा दयालु रहना? या खुद से जानना-समझना? एक कला जो हर आर्टिस्ट के पास नहीं होती.'
'सास बहू और इंडिया की जनता पर इसका असर (कैसे औरतों को इंडिया में आवाज मिली) उसे शिकागो की खास रीसर्च टीम ने अच्छे से डॉक्यूमेंट किया है. लेकिन कुछ आर्टिस्ट जो सभी को एक ही दुनिया में साथ लेकर चलने की बात करते हैं, असल में वो ही सबसे ज्यादा क्लास में भेदभाव करते हैं. लोकतंत्र और फेयर प्ले के लिए आप हमारे साथ नहीं बैठ सकते हैं, हम बेहतर हैं वाले रवैये को खत्म करना होगा.'
क्या था पूरा विवाद जिसके बाद नाराज हुईं एकता?
दरअसल, नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सरांडोस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि इंडिया में नेटफ्लिक्स की शुरुआत के लिए उन्होंने 'सेक्रेड गेम्स' सीरीज का चयन गलत किया. उनका मानना था कि उन्हें एक ऐसे शो से शुरुआत करनी चाहिए थी, जिसे इंडिया की ऑडियंस आराम से देख सकती. वो 'सेक्रेड गेम्स' को कुछ सालों के बाद एक ऑडियंस बेस तैयार होने के बाद रिलीज करते. उनके इसी कमेंट पर अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर पिछले दिन लिखा, 'उन्हें सास बहू सीरियल से शुरुआत करनी चाहिए थी.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











