
अनुपमा ने TRP में मारी बाजी, किस पोजिशन पर तारक मेहता-तुलसी विरानी का सास बहू?
AajTak
इस हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट में अनुपमा ने 2.2 की बढ़त के साथ टॉप पोजिशन हासिल किया है. दूसरे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है, जबकि क्योंकि सास भी कभी बहू थी चौथे स्थान पर है. रिएलिटी शोज की स्थिति कमजोर बनी हुई है, जिसमें छोरियां चली गांव और पति-पत्नी और पंगा जैसे शो निचले पायदान पर हैं.
टेलीविजन की दुनिया में सीरियल्स की बदलती कहानी उनके व्यूअरशिप पर बहुत असर डालती है. पिछले हफ्ते जो शो TRP की लिस्ट में टॉप पर होता है वो एक-दो पायदान गिर जाता है, तो कोई शो ऊपर आ जाता है. लेकिन इस बार की आई लिस्ट बेहद खास है, क्योंकि हमेशा की तरह राजन शाही का शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है. लगता है, कहानी में लगातार होता ट्विस्ट और लीप इसके लिए कारगर साबित हो रहा है.
अनुपमा के बाद किस शो ने बनाई जगह?
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में अनुपमा ने तो 2.2 की बढ़त से बाजी मार ली है. लेकिन फिर स्मृति ईरानी के क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के क्या हाल हैं, चलिए आपको बताते हैं.
टीआरपी की इस रेस में एकता कपूर के क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने 1.9 टेलीविजन रेटिंग से चौथे नंबर पर जगह बनाई है. तो वहीं दूसरे नंबर पर कॉमेडी सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2.0 रेटिंग से बना हुआ है. लगता है शो को इसकी कहानी के साथ-साथ चल रहे कॉन्ट्रोवर्सीज का भी पूरा फायदा मिल रहा है. साथ ही तीसरे नंबर पर सालों से चला आ रहा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है... काबिज है. इसे 1.9 की रेटिंग मिली है.
सास-बहू की नॉस्टैल्जिया को लेकर चल रहे क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को दर्शकों के बीच जगह बनाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. हालांकि जब ये शो शुरू हुआ था तो इसकी टीरआरपी इतनी हाई थी कि इसने अनुपमा को टक्कर देते हुए पहला नंबर हासिल किया था. लेकिन नॉस्टैल्जिक फैक्टर ज्यादा लंबा नहीं चल पाएगा, इसलिए मेकर्स को कंटेंट में उसी मुताबिक खेलने की खूब जरूरत है.
ये चारों ही शोज प्राइम टाइम पर आते हैं. कॉम्पिटीशन चारों में तगड़ा रहता है. हर हफ्ते फैंस टीआरपी लिस्ट का इंतजार करते हैं, ये जानने के लिए कि उनके फेवरेट शो ने किस पोजिशन को अचीव किया है.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












