
'अनिल कपूर झूठा नंबर 1' आखिर क्यों बोले फिल्ममेकर पहलाज निहलानी?
AajTak
प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी का कहना है कि अनिल कपूर ने फिल्म 'अंदाज' के दौरान 'खड़ा है, खड़ा है' गाने को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई थी. बल्कि उन्होंने खुद कहा था कि गाना फिल्म को सुपरहिट साबित करेगा.
साल 1994 में आई अनिल कपूर की फिल्म 'अंदाज' का एक गाना काफी वायरल हुआ था जो लोगों को उतना खास पसंद नहीं आया था. फिल्म का गाना 'खड़ा है, खड़ा है' अपने डबल मीनिंग लिरिक्स के चलते काफी ट्रोल हुआ. खुद अनिल कपूर ने भी कहा था कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि ये गाना डबल मीनिंग वाला होगा. अब फिल्म के प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने एक्टर की बातों को झूठ बताया है.
अनिल कपूर को प्रोड्यूसर ने बताया 'झूठा नंबर 1'
प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान फिल्म 'अंदाज' के विवादित गाने 'खड़ा है, खड़ा है' और 'मैं हूं मालगाड़ी' पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अनिल कपूर को झूठा बताते हुए कहा कि इस फिल्म के गाने एक्टर को पहले से मालूम थे. विक्की लालवानी संग बातचीत में पहलाज निहलानी ने कहा, 'मैंने अनिल कपूर को बोलते हुए सुना था कि उन्हें गाना पसंद नहीं आया, मैंने उन्हें कहा कि फिल्म छोड़ दो.'
'मैंने उन्हें इसके लिए सुनाया भी था. जबकि वो ये फिल्म करने के लिए तरस रहे थे. करिश्मा कपूर ने खुद सामने से फिल्म में शामिल होने की मांग की थी. लोग मेरे साथ काम करने के लिए तरसते थे और अनिल कपूर उनमें से एक थे. उन्होंने अपनी लाइफ में कितनी सारी बी ग्रेड फिल्में की हैं. वो ये कैसे कह सकते हैं कि उन्होंने अंदाज फिल्म सिर्फ पैसों के लिए की थी? ये सबकुछ झूठ है. वो झूठा नंबर 1 है. ऐसी कोई बात नहीं हुई थी.'
'खड़ा है, खड़ा है' गाना करने से अनिल कपूर ने किया था मना?
पहलाज निहलानी ने आगे कहा कि अनिल कपूर ने गाना सुनने के बाद कहा था कि अगर उनकी फिल्म में ये गाना होगा तो फिल्म सुपरहिट साबित होगी. उन्होंने कहा, 'जब खड़ा है, खड़ा है गाना रिकॉर्ड हुआ था, तब अनिल कपूर ने 50 बार उसे सुना था. सुनते ही वो बोले कि ये गाना ही पिक्चर को सुपरहिट बनाएगा. मुझे जूही चावला ने कहा था कि गाने में ये क्या स्टेप्स हैं?'













