
अजय की फिल्म से क्लैश, रीमेक का टैग, 'सैयारा' का डर... 'धड़क 2' को संभाल पाएगा प्यार में जाति का पंगा?
AajTak
'धड़क 2' के ट्रेलर और गानों को जनता से सॉलिड रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन इस पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बावजूद 'धड़क 2' के लिए दर्शकों के दिल तक पहुंचने का रास्ता बहुत आसान नहीं होने वाला. इस रास्ते पर कई बड़े चैलेंज हैं जिन्हें पार करने के बाद ही 'धड़क 2' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की मंजिल तक पहुंच पाएगी.
आने वाला शुक्रवार बॉलीवुड के लिए एक नया क्लैश लेकर आ रहा है. अजय देवगन की 2012 में आई कॉमेडी हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल शुक्रवार, 1 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रहा है. इसके साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर 'धड़क 2' भी रिलीज होगी.
'सन ऑफ सरदार 2' का प्रमोशन देखें तो जनता को फिल्म का ट्रेलर और गाने कुछ खास पसंद नहीं आए हैं. वहीं दूसरी तरफ 'धड़क 2' के ट्रेलर और गानों को जनता से सॉलिड रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन इस पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बावजूद 'धड़क 2' के लिए दर्शकों के दिल तक पहुंचने का रास्ता बहुत आसान नहीं होने वाला. इस रास्ते पर कई बड़े चैलेंज हैं जिन्हें पार करने के बाद ही 'धड़क 2' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की मंजिल तक पहुंच पाएगी.
अजय देवगन के नाम का कद 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रमोशनल मैटेरियल को भले ही जनता से बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स ना मिला हो मगर इस फिल्म के पक्ष में एक बहुत बड़ी चीज है- अजय देवगन का स्टारडम. अजय, बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर मास-स्टार्स में से एक हैं और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्मों के लिए ये टारगेट ऑडियंस होती है. ऊपर से ये फिल्म एक बड़ी हिट फिल्म का सीक्वल है और सीक्वल्स के मामले में तो अजय का रिकॉर्ड और भी तगड़ा है.
अजय के खाते में 'सिंघम', 'गोलमाल' और 'दृश्यम' समेत कई बड़ी फ्रैंचाइजी हैं. इसी साल उनकी सीक्वल फिल्म 'रेड 2' बड़ी हिट साबित हुई है. ऐसे में 'सन ऑफ सरदार 2' प्रोमोज में कमजोर नजर आने के बावजूद, बॉलीवुड बिजनेस के गणित में एक मजबूत फिल्म है.
'रीमेक' का टैग सिद्धांत और तृप्ति की 'धड़क 2' तमिल फिल्म 'परियेरम पेरुमल' का हिंदी रीमेक है. 2018 में रिलीज हुई 'परियेरम पेरुमल' डायरेक्टर मारी सेल्वराज की पहली फिल्म थी, जिन्हें तमिल सिनेमा में दलितों की एक मजबूत आवाज माना जाता है. मारी ने इस फिल्म में कॉलेज में साथ पढ़ने वाले एक यंग कपल की लव स्टोरी दिखाई थी जिनके प्यार का सबसे बड़ा विलेन हीरो की जाति थी.
'धड़क 2' के मेकर्स ने ये बता ही दिया है कि उनकी फिल्म एक रीमेक है और 'रीमेक' शब्द आजकल जिस फिल्म के साथ जुड़ जाता है उसे लेकर दर्शकों के मन में सवाल आने लगता है. इसी का नतीजा है कि लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड में बनी 20 से ज्यादा रीमेक फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. ऊपर से 'परियेरम पेरुमल' एक चर्चित फिल्म रही है और ओटीटी पर हिंदी दर्शकों की नजरों से भी गुजर चुकी है. अभी भी ये फिल्म ओटीटी पर अवेलेबल है. ये रीमेक फैक्टर भी 'धड़क 2' का माहौल खराब कर सकता है.













