
अक्षय के लिए गेम चेंजर थी पहली 'हाउसफुल', अब पांचवीं फिल्म संभालेगी 'खिलाड़ी' कुमार का खेल?
AajTak
अक्षय का करियर उस तरह के स्लोडाउन से गुजर रहा है जैसा इससे पहले उनके करियर में शायद पहले कभी नहीं आया. लेकिन 'हाउसफुल' सीरीज की फिल्मों का इतिहास कहता है कि ये फ्रैंचाइजी अक्षय के लिए हमेशा गेम चेंजर साबित हुई है. आइए बताते हैं उनके करियर में ये फ्रैंचाइजी कितनी महत्वपूर्ण रही है...
अक्षय कुमार की नई फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर पर जनता का रिएक्शन मोस्टली पॉजिटिव रहा है. इस ट्रेलर में ट्रेडमार्क अक्षय कुमार स्टाइल कॉमेडी की झलक नजर आ रही है जो दिमाग किनारे रखकर एंटरटेनमेंट का डोज लेने आए दर्शकों के लिए असरदार साबित हो सकती है.
'हाउसफुल 5' के गाने पहले ही काफी पॉपुलर हो रहे हैं और ऐसे में ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलना इशारा करता है कि ये फिल्म फाइनली अक्षय कुमार के लिए वो कमाल कर सकती है जिसका इंतजार लंबा होता जा रहा है. पिछले 3 सालों से अक्षय का करियर उस तरह के स्लोडाउन से गुजर रहा है जैसा इससे पहले उनके करियर में शायद पहले कभी नहीं आया. लेकिन 'हाउसफुल' सीरीज की फिल्मों का इतिहास कहता है कि ये फ्रैंचाइजी अक्षय के लिए हमेशा गेम चेंजर साबित हुई है. आइए बताते हैं उनके करियर में ये फ्रैंचाइजी कितनी महत्वपूर्ण रही है...
पहली 'हाउसफुल' फिल्म ने करवाया था अक्षय का कमबैक 2010 में जब पहली 'हाउसफुल' फिल्म रिलीज हुई तब भी अक्षय का करियर एक तरह के स्लोडाउन से गुजर रहा था. 2008 में 'सिंह इज किंग' जैसी जबरदस्त हिट देने के बाद अक्षय की 'चांदनी चौक टू चाइना', '8 X 10 तस्वीर' और 'ब्लू' जैसी फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं. जबकि बड़े शोर शराबे के साथ आईं 'कमबख्त इश्क' और 'दे दना दन' जैसी फिल्में एवरेज कलेक्शन के साथ साख बचाने में कामयाब रही थीं.
फाइनली, जब 'हाउसफुल' रिलीज हुई तो दर्शक अक्षय की फिल्म देखने के लिए भीड़ लगाने लगे. इस फिल्म से अक्षय ने पहली बार बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. उस समय तक 'हाउसफुल' अक्षय के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी.
पहली से दूसरी 'हाउसफुल' के बीच भी स्ट्रगल कर रहे थे अक्षय फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म, पहली फिल्म के दो साल बाद 2012 में रिलीज हुई थी. मगर इस बीच अक्षय की 'एक्शन रिप्ले', 'पटियाला हाउस' और 'थैंक यू' जैसी फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं. 'तीस मार खान' किसी तरह फ्लॉप होते-होते बची थी. जबकि 'खट्टा मीठा' और 'देसी बॉयज' उस तरह की कामयाबी नहीं बटोर सकी थीं जैसी उम्मीद की जा रही थी.
इन सभी फिल्मों के बाद जब 'हाउसफुल 2' रिलीज हुई तो ये अक्षय के लिए बहुत बड़ी हिट बनकर आई. इस फिल्म से अक्षय ने पहली बार 100 करोड़ क्लब में एंट्री की. फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म भी उस वक्त अक्षय के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी.













