
'अक्षय कुमार पर लड़कियों ने फेंके अंडे, रोबोट हैं गोविंदा', क्यों बोले कोरियोग्राफर
AajTak
अक्षय कुमार को अगर आप दसवीं मंजिल से कूदने को कहोगे तो भी कूद जाएंगे, वहीं गोविंदा जैसे रोबोट हों, उन्हें जो भी स्टेप दो, वो इसे अलग लेवल पर ले जाते हैं. ऐसा कहना है कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश का. उन्होंने दोनों एक्टर्स के बारे में कई बातें की.
अक्षय कुमार और गोविंदा बॉलीवुड के मशहूर और मेहनती स्टार्स में से एक हैं. दोनों के लिए कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने कई गाने कोरियोग्राफ किए हैं. उन्होंने दोनों एक्टर्स के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर बात की और बताया कि दोनों का ही अंदाज कितना अलग है. लेकिन दोनों ही बेहद मेहनती हैं.
सच में खिलाड़ी हैं अक्षय
चिन्नी प्रकाश ने अक्षय कुमारे के बारे में बात करते हुए कहा कि वो 20 साल में जरा भी नहीं बदले हैं. वो आज भी सबसे मेहनती एक्टर्स में एक हैं.
चिन्नी बोले,“अक्षय बहुत ईमानदार इंसान हैं और अपने काम में 100 प्रतिशत देते हैं. मैंने उनके साथ करीब 25 से 50 गाने शूट किए हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी स्टेप को बदलने के लिए नहीं कहा. खिलाड़ी फिल्म के एक गाने के सीन में हमने 100 अंडे अक्षय पर फेंके थे. लड़कियों को अक्षय पर अंडे फेंकने थे और जब अंडा लगता है तो दर्द तो होता ही है, लेकिन उसके बाद जो बदबू आती है, वो लंबे समय तक जाती नहीं. इसके बावजूद अक्षय ने एक शब्द भी नहीं कहा. वो बहुत मेहनती हैं, कोई नखरे नहीं दिखाते और बहुत जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. मैंने आज तक उनसे ज्यादा मेहनती एक्टर नहीं देखा- वो पूरी तरह समर्पित हैं.”
चिन्नी प्रकाश, जिन्होंने हाल ही में अक्षय के साथ हाउसफुल फिल्म सीरीज में काम किया, ने बताया कि अक्षय का व्यवहार आज भी वैसा ही है जैसा पहले था. वो बोले,“20 साल बाद भी उनका रवैया बिल्कुल वैसा ही है. मैंने हाल में हाउसफुल के लिए उनके साथ काम किया और उन्होंने वही समर्पण दिखाया. आप उनसे कुछ भी कहें, अगर आप कहें कि 10वीं मंजिल से कूदना है, तो वो बेझिझक कर देंगे.”
ट्रेंड सेटर हैं गोविंदा

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












