
अक्षय-अरशद की 'जॉली एलएलबी 3' के लिए स्लो है बुकिंग, पिछली फिल्म से भी छोटी होगी ओपनिंग!
AajTak
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' कल रिलीज होगी. फिल्म के लिए चल रही एडवांस बुकिंग उतनी तेज नहीं है, जैसी किसी बड़ी फिल्म के लिए होती है. मगर इसकी वजह एक छोटा सा पंगा भी है. तो कितनी रहेगा 'जॉली एलएलबी 3' का ओपनिंग कलेक्शन? चलिए बताते हैं.
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली एलएलबी 3' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. 2013 में आई 'जॉली एलएलबी' में अरशद ने लीड रोल निभाया था. दर्शकों से सॉलिड रिस्पॉन्स पाने वाली ये फिल्म उस साल सरप्राइज हिट रही थी. फिल्म का रिस्पॉन्स देखते हुए ही मेकर्स ने 2017 में इसका सीक्वल 'जॉली एलएलबी 2' बनाया.
अक्षय ने अरशद को रिप्लेस किया और दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बनी. शायद मेकर्स ने इस फ्रैंचाइजी का पोटेंशियल देखते हुए ही तीसरे पार्ट को हरी झंडी दिखाई जिसमें अरशद और अक्षय आमने सामने हैं. 'जॉली एलएलबी 3' के ट्रेलर को जनता से ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला था. मगर एडवांस बुकिंग में फिल्म की रफ्तार थोड़ी स्लो नजर आ रही है. आसार ऐसे नजर आ रहे हैं कि 'जॉली एलएलबी 3', इस फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्म से कम ही ओपनिंग कर पाएगी.
कैसी है 'जॉली एलएलबी 3' की एडवांस बुकिंग? पिंकविला की रिपोर्ट बताती है कि नेशनल चेन्स में इस फिल्म के लिए बुधवार रात तक 20 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए थे. मगर बुधवार शाम से ही PVR-Inox ने, सभी टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर, अपने थिएटर्स में 'जॉली एलएलबी 3' के शोज डीलिस्ट करने यानी हटाने शुरू कर दिए थे. ये एक बहुत सरप्राइज भरी बात थी.
अब सामने आया है कि इस सिनेमा चेन और फिल्म के प्रोड्यूसर्स के बीच, वर्चुअल प्रिंट फीस (VPF) को लेकर तनातनी हो गई थी. VPF काफी लंबे समय से थिएटर्स और फिल्ममेकर्स के बीच पंगे की वजह बना हुआ है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि थिएटर चेन ने मेकर्स से करीब 3.5 करोड़ रुपये VPF की डिमांड की थी, जिससे फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इनकार कर दिया. इसलिए PVR-INOX के थिएटर्स में 'जॉली एलएलबी 3' के शोज हटने लगे.
हालांकि, गुरुवार दोपहर में आई रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इस मामले का हल निकाल लिया गया है. अब टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर, इस सिनेमा चेन में 'जॉली एलएलबी 3' के शोज फिर से बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं. मगर बीच में बुकिंग रुकने का नुक्सान ये हुआ है कि नेशनल चेन्स में फिल्म की बुकिंग का फाइनल आंकड़ा थोड़ा कम हो जाएगा.
ये रिपोर्ट लिखे जाते समय, बुक माय शो पर 'जॉली एलएलबी 3' के करीब ढाई हजार टिकट, पिछले एक घंटे में बुक हुए हैं. ये एक ठीकठाक रफ्तार है. जैसे-जैसे शाम होगी, बुकिंग की स्पीड और बढ़ेगी. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि रिलीज से पहले तक इस फिल्म के करीब 40 हजार टिकट नेशनल चेन्स में बुक हो चुके होंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










