
ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जे की धमकी दे रहे हैं, लेकिन अमेरिका डेनमार्क को हथियार बेच रहा है. जनवरी 2026 में हेलफायर मिसाइलों की बिक्री मंजूर हुई. डेनमार्क को F-35 जेट, AIM-120, P-8A Poseidon भी मिल रहे हैं. यह अजीब है- अमेरिका डेनमार्क को रूस से बचाने के नाम पर हथियार दे रहा है, जबकि खुद ग्रीनलैंड पर हमले की बात कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के समापन सत्र में कहा कि भारत की Gen-Z जेनेरेशन क्रिएटिविटी, ऊर्जा और नए विचारों से भरी है और देश के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही है. उन्होंने बताया कि यह मंच कम समय में युवाओं की भागीदारी का मजबूत जरिया बन गया है. स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर इसकी शुरुआत की गई थी.

Deputy CM directs District Collectors to ensure timely, quality construction of Integrated Schools, aiming for operational readiness by next academic year.