
भारत आने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन के साथ एक विशेष बातचीत की. इस बातचीत में पुतिन ने वैश्विक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी, खासतौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध पर. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस युद्ध का दो ही समाधान हो सकते हैं— या तो रूस युद्ध के जरिए रिपब्लिक को आजाद कर दे या यूक्रेन अपने सैनिकों को वापस बुला ले. पुतिन के ये विचार पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह युद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गहरी चिंता का विषय बना हुआ है.

कनाडा अगले साल PR के लिए कई नए रास्ते खोलने जा रहा है, जिससे भारतीय प्रोफेशनल्स खासकर टेक, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन और केयरगिविंग सेक्टर में काम करने वालों के लिए अवसर होंगे. नए नियमों का सबसे बड़ा फायदा अमेरिका में H-1B वीज़ा पर फंसे भारतीयों, कनाडा में पहले से वर्क परमिट पर मौजूद लोगों और ग्रामीण इलाकों में बसने को तैयार लोगों को मिलेगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में दुनिया के बदलते समीकरणों और भारत के साथ मजबूत संबंधों के भविष्य पर खुलकर बात की. पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते. उन्होंने भारत को विश्व विकास की आधारशिला बताया और स्पेस, न्यूक्लियर तकनीक समेत रक्षा और AI में साझेदारी पर जोर दिया.

पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार ने बहुत कुछ किया है. और अब वो आतंकियों और उनके संगठनों को चिह्नि्त कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस्लामिक स्टेट और इसी तरह के कई संगठनों को उन्होंने अलग-थलग किया है. अफगानिस्तान के नेतृत्व ने ड्रग्स नेटवर्क पर भी कार्रवाई की है. और वो इस पर और सख्ती करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां जो होता है उसका असर होता है.

भारत दौरे से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक को दिए अपने 100 मिनट के सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G8 और क्रिमिया को लेकर कई अहम बातें कही हैं. इंटरव्यू में पुतिन ने ना सिर्फ भारत की प्रगति की तारीफ की, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने का भरोसा भी जताया.

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के गुरुवार को भारत दौरे को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. इस बीच आजतक ने रूस में ही राष्ट्रपति पुतिन का एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू लिया. इस दौरान उनसे अगस्त-सितंबर में चीन के तियानजिन में हुए 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दौरान उस वायरल तस्वीर के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार में जाते हुए नजर आए थे. क्या था वो पूरा वाकया, जानने के लिए देखें वीडियो.

बांग्लादेश की आर्मी से रिटायर होने के बाद ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी का मुख्य काम भारत विरोध बन गया है. इस जनरल का मानना है कि भारत बांग्लादेश में अस्थिरता को बढ़ावा देता है. पाकिस्तान की 'ब्लीड इंडिया विद थाउजैंड कट्स' जैसी दूषित नीति से प्रभावित ये जनरल कहता है कि बांग्लादेश में तब तक शांति नहीं आ सकती, जबतक भारत के टुकड़े-टुकड़े न हो जाए.

पुतिन ने यूरोप पर अपनी नजर रखी है क्योंकि उन्हें डर है कि यूरोप शांति वार्ता को बिगाड़ सकता है. यूरोप लगातार रूस के खिलाफ युद्ध में उतरने के संकेत दे रहा है, जिस पर पुतिन ने कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर यूरोप युद्ध में शामिल हुआ तो उसे रूस से ऐसी हार का सामना करना पड़ेगा जिससे यूरोप में शांति की बात करने वाला कोई बच नहीं पाएगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा ऐतिहासिक महत्व रखता है. यह दौरा भारत और रूस के रिश्तों की मजबूती का प्रतीक है जो दशकों पुराना है. यूक्रेन युद्ध और पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद दोनों देशों का रिश्ता अडिग रहा है. पुतिन का यह दौरा द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करेगा जिसमें रक्षा, कृषि, पेट्रोलियम और तकनीकी क्षेत्रों में समझौते शामिल होंगे.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्पेशल विमान IL-96-3000 प्यू अब से कुछ ही घंटों में भारत की सरज़मीं पर लैंड करेगा. यह विमान 'हवा में उड़ता किला' है. पुतिन के भारत दौरे से पहले रूस ने भारत के साथ एक महत्वपूर्ण मिलिट्री सहयोग समझौते को मंजूरी दी है. इस कदम से क्षेत्रीय सुरक्षा में मजबूती आएगी और यह सहयोग दुश्मनों के लिए बड़ा झटका साबित होगा.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आने वाले हैं. उनका यह तीस घंटे का दौरा बेहद खास है क्योंकि यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार वे भारत आ रहे हैं. इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी के साथ आयात व्यापार और दोनों देशों के आर्थिक सहयोग पर चर्चा होगी. पुतिन ने भारत और चीन को अपना सबसे बड़ा साझेदार बताया है जबकि यूरोप को चेतावनी दी है. भारत ने पश्चिमी दबावों को झेलते हुए पुतिन को बुलाया है, जो भारत की स्वायत्त नीति का संकेत है.

चार हफ्तों से चल रही अफवाहों के बीच अडियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के जिंदा और ठीक होने की पुष्टि उनकी बहन उज़्मा खान ने की है. इसके बाद उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है. पढ़ें सेना और सरकार की शै पर चार सप्ताह चले इस पूरे ड्रामें की कहानी.

ऑस्ट्रेलिया के नए कानून के तहत Meta ने Instagram और Facebook से 16 साल से कम उम्र के यूजर्स को हटाना शुरू कर दिया है. कंपनी ने लगभग 5 लाख अकाउंट्स की पहचान की है जिन्हें 10 दिसंबर तक लॉक कर दिया जाएगा. प्रभावित यूजर्स से कहा गया है कि वे अपने पोस्ट और मैसेज सुरक्षित कर लें और 16 वर्ष पूरे होने पर उम्र का प्रमाण देकर अकाउंट दोबारा एक्टिवेट कर सकेंगे.

कर्ज और आर्थिक संकट में बुरी तरह फंसा पाकिस्तान IMF की शर्तों के तहत अपनी राष्ट्रीय एयरलाइन PIA बेचने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि फर्जी लाइसेंस घोटाले, एयर क्रैश, भारी कुप्रबंधन और अरबों के घाटे ने PIA को तबाह कर दिया. बुधवार को पीएम शहबाज शरीफ ने बोली लगाने वाली कंपनियों से मुलाकात की और घोषणा की कि PIA के लिए बोली 23 दिसंबर, 2025 को लगाई जाएगी.

पाकिस्तान को जवाब देते हुए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्तकी ने कहा, 'पहले पाकिस्तान ने हम पर टीटीपी को शरण देने का इल्ज़ाम लगाया, फिर बीएलए का और अब भारत का नाम ले रहा है. हमारे भारत से संबंध सिर्फ राजनीतिक और आर्थिक हैं. हमारी नीति पूरी तरह स्वतंत्र है और हमें किसी भी देश से संबंध रखने का पूरा अधिकार है.'

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर पर कट्टरपंथी इस्लामिस्ट होने का आरोप लगाया है और कहा है कि वे भारत के साथ युद्ध चाहते हैं. अलीमा ने कहा कि मुनीर की सोच कट्टर है और वे उन लोगों से लड़ना चाहते हैं जो उनकी मान्यताओं को नहीं मानते. उन्होंने यह भी कहा कि इमरान खान पूरी तरह से लिबरल हैं और भारत से रिश्ते सुधारना चाहते थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन जंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें जंग को कठिन और जटिल बताया और कहा कि इसका समाधान आसान नही. और एक बार फिर दावा किया कि अगर वो अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो ये जंग नही होती. वहीं रणनीतिक सुरक्षा और द्वीपक्षीय समझौता लागू करने पर चीन और रूस सहमत हो गए है.

व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की MRI स्कैन रिपोर्ट जारी की है. ये MRI राष्ट्रपति ट्रंप ने इस साल अक्टूबर में करवाया था. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के हार्ट या ब्लड फ्लो में कोई समस्या नहीं पाई गई है. व्हाइट हाउस के डॉक्टर्स के अनुसार, ट्रंप पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. देखें US टॉप-10.

मॉस्को में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और जैरेड कुश्नर ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करीब पांच घंटे लंबी क्लोज-डोर मीटिंग की. यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए यह अहम वार्ता हुई, लेकिन कोई बड़ा नतीजा नहीं निकला. पुतिन ने यूरोप पर शांति प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाया, जबकि अमेरिका समाधान खोजने की कोशिश में है.

अफगानिस्तान के खोस्त में एक दिल दहला देने वाली घटना में 80,000 लोगों की मौजूदगी में एक 13 वर्षीय लड़के ने अपने परिवार के 13 सदस्यों की हत्या करने वाले दोषी मंगल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. यह तालिबान शासन के तहत 2021 के बाद 11वीं सार्वजनिक सजा है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी आलोचना हो रही है.