फिल्म पठान दो दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. इस बीच एक मुस्लिम महिला का फिल्म रिव्यू देते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. वह फिल्म को "बकवास, एकदम बकवास” कह रही है. अब कहा जा रहा है कि वह पठान फिल्म के बारे में बोल रही है लेकिन आजतक की फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल में पाया कि वह वीडियो पुराना निकला.
कई दिनों से राखी सावंत को अस्पताल में अपनी मां के पास विजिट करते हुए स्पॉट किया जा रहा था. सिर्फ यही नहीं, राखी भी अपने फैन्स से गुजारिश करती थीं कि वह उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ मांगे. पर किसे पता था कि 28 जनवरी का दिन राखी के लिए दुखद होने वाला है. राखी पर मानो जैसे गमों का पहाड़ सा टूट गया है.
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है. बंपर ओपनिंग के बाद पठान ने दूसरे दिन भी छप्परफाड़ कलेक्शन किया. कंगना रनौत ने भी पठान की तारीफ की थी. लेकिन अब पठान की बॉक्स ऑफिस सक्सेस पर कंगना रनौत का ट्वीट सामने आया है. जहां कंगना ने साफ लिखा कि अंत में गूंजना तो यहां सिर्फ जय श्री राम ही है. देखें पूरी खबर.
Ashlesha Savant, anupamaa, Ashlesha Savant live in relation, Sandeep Baswana, Sandeep Baswana Ashlesha Savant, Ashlesha Savant boyfriend, Ashlesha Savant live in partner, Ashlesha Savant wedding, Ashlesha Savant husband, Sandeep Baswana girlfriend, Sandeep Baswana live in partner, Sandeep Baswana wedding, Sandeep Baswana wife, television, entertainment,
कहना गलत नहीं होगा कि 'पठान' के तूफान ने राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' को धूल चटा दी. थिएटर्स में इनकी फिल्म देखने बहुत कम लोग पहुंचे. सारा सैलाब 'पठान' की टिकट विंडो की ओर उमड़ा. वो तो छुट्टी का दिन था, इसलिए राजकुमार संतोषी की फिल्म दो दिनों में एक करोड़ भी पार कर पाई. वरना तो इतनी भी उम्मीद नहीं थी.
पोस्ट पैनडेमिक जहां कई फिल्मों का लाइफलाइटम कलेक्शन 50 करोड़ भी मुश्किल से पहुंचा. वहीं पठान ने पहले दिन ही ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया है. दूसरे दिन भी पठान का जादू बरकरार रहा. वर्ल्डवाइड मार्केट में पठान ने दूसरे दिन भी सेंचुरी लगाई. दो दिनों का पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 235 करोड़ हो गया है.
कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपनी बात रखी है. कंगना का कहना है कि 'पठान' सिर्फ एक फिल्म हो सकती है, गूंजेगा तो यहां 'जय श्री राम'. आपको बता दें दूसरे दिन भी पठान ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. किंग खान की फिल्म दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर चुकी है.
Bigg Boss 16 Updates: इन दिनों प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम खबरों में बनी हुई हैं. उनकी एक हरकत की वजह से लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं.