आपराधिक मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द कर दी गई है. इस मामले पर यूरोपीय देश जर्मनी ने प्रतिक्रिया दी है. जिस पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने जर्मनी को धन्यवाद दिया. जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की है.
पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर ने एक ओपिनियन लेख में राहुल गांधी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच की समानताओं का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि विदेश में पढ़े दोनों नेताओं की संसद सदस्यता छीन ली गई है. वो लिखते हैं कि राहुल और इमरान की राजनीति में तुलना की जा सकती है लेकिन दोनों देशों के लोकतंत्र में किसी तरह की तुलना नहीं की जा सकती.
पोप फ्रांसिस की तबीयत ठीक नहीं है. वेटिकन के प्रवक्ता ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच में पता चला है कि पोप को श्वसन संक्रमण है. हालांकि यह संक्रमण कोरोना वायरस से जुड़ा नहीं है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों से पोप के लिए दुआ मांगने को कहा है.
दुनिया को दूसरे विश्वयुद्ध की आग में झोंकने वाले क्रूर तानाशाह हिटलर की मौत के बाद उसके खानदान का क्या हुआ? जब हिटलर नाम से दुनिया नफरत करती थी तो उस खानदान से जुड़े लोगों ने कैसे अपनी रक्षा की. क्या आज कोई बचा हुआ है? क्या करते हैं उस खानदान से जुड़े लोग? कहां रहते हैं, क्या काम करते हैं? पढ़ें- दुनिया के इस सबसे ताकतवर तानाशाह के परिवार से जुड़े रहस्यों से पर्दा उठाती ये रिपोर्ट.
हिलाली दूसरी महिला होंगी जो बलूचिस्तान हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस ताहिरा सफदर के बाद किसी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगी. चैनल ने बताया कि न्यायमूर्ति हिलाली पेशावर हाई कोर्ट की सबसे वरिष्ठ न्यायाधीशों में से एक थीं और अपने रिटायरमेंट तक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम करेंगे.
पुतिन ने बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती का फैसला किया तो नाटो देशों के कान खड़े हो गए. यूक्रेन के साथ लगते नाटो देश पोलैंड और नॉर्वे में फौज की तैनाती पहले ही बढ़ चुकी है. अब घातक हथियारों को भी इकट्ठा किया जा रहा है. यूक्रेन पर रूस के हमलों में आई तेजी के बाद नाटो की तैयारी भी बढ़ गई है. देखें ये वीडियो.
पाकिस्तान की हालत पतली है. कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में इमरान खान और मरियम नवाज के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. पाकिस्तान की बदहाली का ठीकरा दोनों एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के पर कतरने वाला बिल भी पेश किया गया है. शहबाज शरीफ ने कहा है, अगर ये कानून पास नहीं हुआ तो इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
इजरायली जासूसी एजेंसी मोसाद और ग्रीक पुलिस ने संयुक्त रूप से एक ऑपरेशन चलाकर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. उन्होंने ग्रीस में इजराइलियों और यहूदियों को निशाना बनाने की योजना में शामिल दो पाकिस्तानी आतंकियों को अरेस्ट किया है. उनका कहना है कि ईरान की जमीन से ग्रीस में आतंक फैलाने की कोशिश हो रही है.
लंबे समय से उथलपुथल झेलते देश लेबनान में अब बड़ा फैसला हुआ. वहां की कैबिनेट ने डे-लाइट सेविंग टाइम यानी घड़ियों को एक घंटा पीछे करने के प्लान को महीनेभर के लिए टाल दिया. उनका कहना है कि इससे रोजा रख रहे मुस्लिमों को राहत मिलेगी और वे समय पर अपना व्रत खोल सकेंगे. हालांकि चर्च इसपर भड़क उठा और अपनी घड़ियों को आगे बढ़ा दिया.
गौरतलब है कि कनाडा में हाल में खालिस्तान समर्थकों की भारत विरोधी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है, जिन्होंने कुछ हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की है. 13 फरवरी को मिसिसॉगा स्थित एक राममंदिर को 'खालिस्तानी चरमपंथियों' ने निशाना बनाया था. इस पर टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई थी.
उत्तर कोरिया ने हाल में बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया. अमेरिका और दक्षिण कोरिया की लगातार चेतावनी के बावजूद ये देश धड़ाधड़ मिसाइल टेस्टिंग कर रहा है. यहां ये सवाल भी उठता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा बैन झेलने वालों में चौथे नंबर पर खड़े इस देश में आखिर पैसे आते कहां से हैं. ज्यादातर देशों के साथ उसका व्यापार होता नहीं, तब जीडीपी का क्या स्त्रोत है?
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सोमवार की रात अपने न्यायिक सुधारों के प्रस्तावों को आखिरकार वापस ही लेना पड़ा. पीएम नेतन्याहू के इन सुधारों के प्रस्तावों के कारण बीते तीन महीने से इजरायल में भारी प्रदर्शन हो रहे थे और देश गृह युद्ध की तरफ बढ़ सकता था. विरोधी -प्रदर्शनकारियों को आशंका थी कि इस प्रस्तावों पर अमल होने से कोर्ट की शक्तियां कम होंगी, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.
सीरिया में मौजूद अमेरिकी सेना पर आतंकी हमले बढ़ रहे हैं. अमेरिका के रक्षा विभाग की मानें तो ईरान-सपोर्टर ग्रुप्स ने साल 2021 से लेकर अब तक उनके सैनिकों पर 70 से ज्यादा बार हमला किया. सीरिया में ISIS को रोकने के लिए 7 साल पहले अमेरिका ने अपनी सेना भेजी. सीरिया ही नहीं, दुनिया के हर आतंक-प्रभावित देश में अमेरिकी सेना के छोटे-बड़े टुकड़े हैं.
अमेरिका में एक मां ने अपनी दो बेटियों की निर्मम हत्या कर दी है. दरअसल, उसका पूर्व पति उसकी पांच साल की बेटी को लेकर जाना चाहता था. पति से बदला लेने के लिए महिला ने अपनी दोनों बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी. छोटी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बड़ी बेटी को दो गोली लगने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.