
Zomato Stock Price: आधी से भी कम कीमत पर मिल रहा जोमैटो स्टॉक, आज 9.5% तक गिरावट
AajTak
कंपनी ने शेयर मार्केट पर शुरुआत शानदार की थी और कुछ महीने तक मोमेंटम भी बना रहा था. नवंबर में ऑल टाइम हाई छूने के बाद स्टॉक उसे संभाल नहीं पाया. उसके बाद लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज यह स्टॉक नये लो लेवल तक गिर गया.
शेयर मार्केट में फूड डिलीवरी कंपनी Zomato की उल्टी चाल पर लगाम नहीं लग पा रही है. आज जब ब्रॉडर मार्केट ग्रीन है, तब भी Zomato Stock की हालत पतली है. आज बीएसई पर यह स्टॉक 9.50 फीसदी तक टूट गया और पहली बार इश्यू प्राइस से भी नीचे आ गया.
More Related News













