
TV पर नई रामायण, दुशासन बनकर शुरू किया करियर, शो में हनुमान बनेगा ये एक्टर
AajTak
निर्भय अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके बड़े भाई गौरव वाधवा भी एक्टर हैं. बचपन से निर्भय को एक्टिंग में करियर बनाना था. निर्भय कई माइथोलॉजिकल शो में काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो महाभारत में दुशासन के रोल से की थी.
माइथोलॉजिकल शोज के दीवाने हैं तो आपके लिए गुडन्यूज है. टीवी पर नई रामायण शुरू होने वाली है. शो का नाम है श्रीमद रामायण. राम और सीता के प्यार और त्याग को दिखाता ये शो 1 जनवरी से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा.
कौन करेगा हनुमान का रोल?
मेकर्स शो को एग्रेसिवली प्रमोट कर रहे हैं. टीवी के नामी सेलेब्स और शोज में श्रीमद रामायण का प्रचार हो रहा है. शो में राम के रोल में sujay reu दिखेंगे. सीता बनी हैं प्राची बंसल. शो की लीड जोड़ी का राम-सीता के रोल में लुक रिवील हो गया है. रावण बने हैं निकितन धीर. राम, सीता, रावण की बात तो हो गई, अब जानते हैं शो के सबसे अहम किरदार में से एक हनुमान का रोल कौन एक्टर प्ले कर रहा है. श्रीमद रामायण में एक्टर निर्भय वाधवा हनुमान का रोल प्ले करेंगे.
कौन हैं निर्भय?
निर्भय कई माइथोलॉजिकल शो में काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो महाभारत में दुशासन के रोल से की थी. पहले भी वो हनुमान बन चुके हैं. संकटमोचन महाबली हनुमान शो में उन्होंने काम किया था. सीरियल कयामत की रात में निर्भय ने कालासुर का किरदार निभाया. एक्टर ने विघ्नहर्ता गणेश, परमावतार श्री कृष्ण, शिव शक्ति- तप त्याग तांडव, महाकाली, तेनाली रामा में काम किया है.
निर्भय अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके बड़े भाई गौरव वाधवा भी एक्टर हैं. बचपन से निर्भय को एक्टिंग में करियर बनाना था. इसे लेकर वो पैशनेट थे. आखिर में वो ही हुआ जो वो चाहते थे. आज वो दर्शकों के दिलों में राज करते हैं. उम्मीद है सीरियल श्रीमद रामायण से वो एक बार फिर ऑडियंस को इंप्रेस जीतेंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











