
TV डेब्यू करेगी ये सुपर मॉडल, ग्लैमर छोड़ गांव के रंग में रंगने को तैयार, चुनौतियों का कर पाएगी सामना?
AajTak
गांव की साधारण जिंदगी पर बेस्ड नए रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स, एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर अपना जलवा बिखेरती दिखेंगी. शो में शामिल होने को लेकर कई हसीनाओं के नाम सुर्खियों में बने हुए हैं, जिनमें एक नाम सुपरमॉडल रेहा सुखेजा का है. रेहा सुखेजा कौन हैं आइए जानते हैं...
रियलिटी शोज में आपने ग्लैमर, ड्रामा, कैटफाइट और मजेदार गॉसिप्स तो जरूर देखे होंगे. लेकिन अब एक ऐसा रियलिटी शो टीवी पर छाने को तैयार है, जिसमें आपको गांव की मुश्किल जिंदगी को करीब से जानने का मौका मिलेगा. इस नए शो का नाम है 'छोरियां चली गांव'. शो के कंटेस्टेंट्स को शहरी लाइफस्टाइल भूलकर गांव के रंग में रंगना होगा.
शो में दिखेगी ये हसीना?
गांव की साधारण जिंदगी पर बेस्ड नए रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स, एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर अपना जलवा बिखेरती दिखेंगी. शो में शामिल होने को लेकर कई हसीनाओं के नाम सुर्खियों में बने हुए हैं, जिनमें एक नाम सुपरमॉडल रेहा सुखेजा का है.
रेहा सुखेजा मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. लेकिन अब वो रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' से टीवी पर अपना धमाकेदार डेब्यू कर सकती हैं. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रेहा को अपकमिंग रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' के लिए अप्रोच किया गया है. मेकर्स संग उनकी बातचीत चल रही है.
रिपोर्ट में शो की प्रोडक्शन टीम के सूत्र के हवाले से बताया गया है कि रेहा से शो को लेकर फिल्हाल बातचीत चल रही है. अब रेहा ऐश-ओ-आराम की जिंदगी छोड़कर कुछ समय के लिए शो में गांव की मुश्किल और चुनौतीपूर्ण जिंदगी को एक्सपीरियंस करना चाहेंगी या नहीं...ये तो रेहा या मेकर्स ही बता सकते हैं.
कई पॉपुलर डिजाइनर्स के लिए किया रैम्प वॉक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












