
Top Stocks: ये हैं आज के 10 'बाहुबली' शेयर, खुलते ही पकड़ी ऐसी रफ्तार... निवेशकों की करा दी मौज
AajTak
Bahubali Stock Of Today: शेयर बाजार में सोमवार को बीते 4 साल की सबसे बड़ी इंट्रा-डे रैली देखने को मिली और कारोबार के दौरान BSE Sensex 2900 अंक से ज्यादा चढ़ा, तो वहीं NSE Nifty करीब 900 अंक उछला.
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) सोमवार को रॉकेट बना हुआ है. भारत और पाकिस्तान में तनाव कम होने और सीमा पर सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) के ऐलान के बाद शेयर मार्केट झूमता नजर आया. बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के दौरान 2800 अंक तक चढ़ गया, तो वहीं एनएसई का निफ्टी करीब 900 अंक की बढ़त लेकर ट्रेड करता दिखा. इस बीच देश की सबसे ज्यादा मार्केट वैल्यू वाली 10 बाहुबली कंपनियों के शेयरों (Bahubali Stocks) का सपोर्ट मार्केट को मिला और इनमें निवेश करने वाले निवेशकों की मौज हो गई. Reliance से लेकर Tata तक के शेयर रॉकेट बने नजर आए.
बाजार में 4 साल की सबसे बड़ी इंट्रा-डे रैली भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम के बाद सीमा पर शांति और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता (US-China Trade Deal) पर पॉजिटिव अपडेट ने निवेशकों के सेंटिमेंट पर ऐसा असर डाला कि शेयर बाजार तूफानी तेजी के साथ भागने लगा. खबर लिखे जाने तक दोपहर 2 बजे सेंसेक्स इंडेक्स 2851 अंक चढ़कर 82,308 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं निफ्टी 24,902 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. Share Market में सोमवार को आई तेजी बीते चार साल में सबसे बड़ी इंट्रा-डे रैली रही.
इस दौरान टॉप-10 लार्जकैप कंपनियों के स्टॉक्स ने निवेशकों की मोटी कमाई कराई. इन बड़ी कंपनियों के शेयरों में आए उछाल से दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 3-3 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. शुरुआती कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों (Snesex Top-10 Firms) का कंबाइंड मार्केट कैप करीब 95,37,008 लाख करोड़ रुपये से 97,75,098 लाख करोड़ रुपये हो गया और निवेशकों ने करीब ढाई लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कमा डाले.
पहला बाहुबली स्टॉक- Reliance मार्केट वैल्यू के हिसाब से भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Share) खबर लिखे जान तक दोपहर 2 बजे 3.87% की तेजी लेकर 1431.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था और सोमवार को इसका मार्केट कैप (RIL Market Cap) उछलकर 19.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
दूसरा बाहुबली स्टॉक- HDFC Bank टॉप मोस्ट वैल्यूएबल इंडियन कंपनियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक के शेयर (HDFC Bank Share) में भी शुरुआत से ही तेजी जारी रही और ये 3.30% की तेजी लेकर 1959.90 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा, जो इसके ऑल टाइम हाई 1978.90 रुपये के बिल्कुल करीब है. बैंकिंग स्टॉक में आई इस तेजी के चलते HDFC Bank MCap भी 14.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
तीसरा बाहुबली स्टॉक- TCS अगला नाम आता है टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस का, सोमवार को बाजार में तेजी के बीच TCS Stock 4.80% तक उछला और 3608 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इसके चलते कंपने के मार्केट कैपिटल में भी उछाल आया और ये बढ़कर 13.04 लाख करोड़ रुपये हो गया.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












